शेयर बाजार

Stock Market Update: बाजार में उतार-चढ़ाव, Sensex 74 हजार के नीचे, Nifty 22,300 के करीब

Share Market Today: वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी शेयरों में मिश्रित कारोबार देखा गया, जिसमें डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 में क्रमशः 0.08 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 08, 2024 | 12:12 PM IST

Mid-day Update: बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।  12 बजे के आसपास, सेंसेक्स 38.70 अंकों की गिरावट के साथ 73,473 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 22,300 के आसपास ट्रेड करता नजर आया।  

Opening Bell: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.51 फीसदी या 373 अंक गिरकर 73,138 पर आ गिरा, जबकि एनएसई निफ्टी 50 0.44 फीसदी या 104 अंक गिरकर 22,205 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Top Gainers and Top Losers

बीएसई पर, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स रहें, जबकि एलएंडटी और एशियन पेंट्स आज के टॉप लूजर्स बने। इसी तरह, एनएसई पर, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया शीर्ष लाभ में रहे जबकि डॉ. रेड्डी, ग्रासिम टॉप लूजर्स में से थे।

व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमशः 0.33 प्रतिशत और 0.21 प्रतिशत गिरे। सेक्टर के लिहाज से निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा (1.38 फीसदी की गिरावट) गिरावट आई, इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.19 फीसदी की गिरावट) और फार्मा में 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, पीएसयू बैंक 0.84 फीसदी ऊपर रहा।

आज कैसा रहेगा बाजार का मूड?

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुल सकते हैं।

सबुह 8:30 बजे करीब, Gift Nifty 22,400 के नीचे कारोबार करता दिखा।

बुधवार की सुबह, एशिया-प्रशांत शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई 225 में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स 0.88 फीसदी तक फिसल गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में मामूली गिरावट देखी गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.08 प्रतिशत बढ़ा।

यह भी पढ़ें: FPI: विदेशी निवेशकों ने वित्त और आईटी शेयरों में निवेश घटाया

इस बीच, वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी शेयरों में मिश्रित कारोबार देखा गया, जिसमें डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 में क्रमशः 0.08 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई। हालांकि, नैस्डैक 0.10 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

कमोडिटी मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 83.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा।

घरेलू बाजार में, निवेशक हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, टीवीएस मोटर्स और टाटा पावर समेत अन्य प्रमुख नतीजों पर नजर रखेंगे।

यह भी पढ़ें: Nifty: दिग्गजों ने लगातार तीसरे दिन निफ्टी को नीचे खींचा

कल कैसी थी बाजार की चाल?

मंगलवार (7 मई) को भी भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली जारी रही। निवेशकों ने विभिन्न सेक्टरों में शेयर बेचे। शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा होने को लेकर चिंता के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया। इस बीच ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखें गए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 383.69 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 140.20 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ।

First Published : May 8, 2024 | 8:48 AM IST