शेयर बाजार

Stock market today: सिर्फ तीन घंटे में निवेशकों के 26 लाख करोड़ रुपये स्वाहा…चुनाव नतीजों से बढ़ी बाजार की चिंता

बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप (Mcap) मंगलवार सुबह 11:00 बजे के करीब 400 लाख करोड़ रुपये घट गया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 04, 2024 | 11:48 AM IST

Stock market today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भयंकर बिकवाली के कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ और इंट्राडे कारोबार में उनकी संपत्ति लगभग 26 लाख करोड़ रुपये कम हो गई।

बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप (Mcap) मंगलवार सुबह 11:00 बजे के करीब 400 लाख करोड़ रुपये घट गया, जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में इसमें लगभग 426 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।

भारतीय शेयर बाजार में कुल मिलाकर तेज बिकवाली देखी जा रही है और शुरुआती रुझानों पर नजर डाले तो चुनाव के नतीजों में एक्जिट पोल की भविष्यवाणी से ज्यादा कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

बुरी तरह फिसले सेंसेक्स-निफ़्टी

बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी-50 (Nifty-50) में 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है जबकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है और बीएसई स्मॉलकैप को मंगलवार को इंट्राडे में 5 फीसदी का नुकसान हुआ है।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार ने एनडीए के लिए एक भारी बहुमत का अनुमान लगाया था, जैसा कि एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी। हालांकि, शुरुआती रुझानों में नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं दिख रहे हैं, जिससे निवेशक में बैचनी हो सकती है।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 11 बजे 3120.76 अंक या 4.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,264.96 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 973.70 अंक या 4.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,290.20 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा है।

First Published : June 4, 2024 | 11:43 AM IST