facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

Stock Market today: GIFT Nifty से मिल रहे सुस्त संकेत, जानें आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

बजट 2024 की प्रमुख बातों की बात करें तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत और शार्ट टर्म गेन्स टैक्स (STCG) को बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया।

Last Updated- July 24, 2024 | 8:43 AM IST
Stocks To buy

बजट के दिन बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव के बाद इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में आज के कारोबारी सेशन की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है। GIFT निफ्टी फ्यूचर सुबह 07:00 बजे 24,410 के आसपास चल रहा था, जो निफ्टी 50 इंडेक्स पर ट्रेडिंग के गिरावट के साथ खुलने के संकेत देता है।

बजट 2024 की प्रमुख बातों की बात करें तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत और शार्ट टर्म गेन्स टैक्स (STCG) को बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया। इसके अलावा फ्यूचर्स में ट्रेडिंग पर सिक्युरिटी लेनदेन टैक्स में 0.02 प्रतिशत और ऑप्शंस के मामले में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

बजत के बाद क्या होगी निवेशकों की रणनीति ?

बजट के बाद निवेशक बाज़ार पर नए सिरे से नज़र डालेंगे। कंपनियों के तिमाही नतीजे से संकेत लेते हुए दिखेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वैश्विक बाजारों से ठोस संकेत नहीं मिल रहे हैं। एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, फेडरल बैंक, जिंदल स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और एसबीआई लाइफ आज यानी बुधवार को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली प्रमुख कंपनियों में हैं। इसके अलावा आज एचएसबीसी मेन्युफेक्चरिंग समेत सर्विस सेक्टर के आंकड़ी जारी होंगे।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के बीच के बीच मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। S&P 500, डॉव जोन्स और NASDAQ 0.1-0.2 प्रतिशत फिसल गए।

यूएस 10-वर्षीय बांड यील्ड लगभग 4.255 प्रतिशत चल रहा है। कमोडिटी के बीच, सोने का फ्यूचर भाव 2400 डॉलर के आसपास था, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 82 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गया।

वहीं, एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में सपाट कारोबार रहा जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4 प्रतिशत नीचे था।

आज इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

कटारिया इंडस्ट्रीज और मैकॉब्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट से कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को जोरदार संकेत मिल रहे हैं और इसके 90 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट होने की संभावना है। वहीं, मैकॉब्स को मामूली 15 फीसदी लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकता है।

First Published - July 24, 2024 | 8:34 AM IST

संबंधित पोस्ट