facebookmetapixel
Republic Day 2026 Live: परेड थोड़ी देर में… कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत के शौर्य की झलकStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगी

Stock Market today: GIFT Nifty से मिल रहे सुस्त संकेत, जानें आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

बजट 2024 की प्रमुख बातों की बात करें तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत और शार्ट टर्म गेन्स टैक्स (STCG) को बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया।

Last Updated- July 24, 2024 | 8:43 AM IST
Stocks To buy

बजट के दिन बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव के बाद इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में आज के कारोबारी सेशन की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है। GIFT निफ्टी फ्यूचर सुबह 07:00 बजे 24,410 के आसपास चल रहा था, जो निफ्टी 50 इंडेक्स पर ट्रेडिंग के गिरावट के साथ खुलने के संकेत देता है।

बजट 2024 की प्रमुख बातों की बात करें तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत और शार्ट टर्म गेन्स टैक्स (STCG) को बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया। इसके अलावा फ्यूचर्स में ट्रेडिंग पर सिक्युरिटी लेनदेन टैक्स में 0.02 प्रतिशत और ऑप्शंस के मामले में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

बजत के बाद क्या होगी निवेशकों की रणनीति ?

बजट के बाद निवेशक बाज़ार पर नए सिरे से नज़र डालेंगे। कंपनियों के तिमाही नतीजे से संकेत लेते हुए दिखेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वैश्विक बाजारों से ठोस संकेत नहीं मिल रहे हैं। एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, फेडरल बैंक, जिंदल स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और एसबीआई लाइफ आज यानी बुधवार को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली प्रमुख कंपनियों में हैं। इसके अलावा आज एचएसबीसी मेन्युफेक्चरिंग समेत सर्विस सेक्टर के आंकड़ी जारी होंगे।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के बीच के बीच मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। S&P 500, डॉव जोन्स और NASDAQ 0.1-0.2 प्रतिशत फिसल गए।

यूएस 10-वर्षीय बांड यील्ड लगभग 4.255 प्रतिशत चल रहा है। कमोडिटी के बीच, सोने का फ्यूचर भाव 2400 डॉलर के आसपास था, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 82 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गया।

वहीं, एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में सपाट कारोबार रहा जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.4 प्रतिशत नीचे था।

आज इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

कटारिया इंडस्ट्रीज और मैकॉब्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट से कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को जोरदार संकेत मिल रहे हैं और इसके 90 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट होने की संभावना है। वहीं, मैकॉब्स को मामूली 15 फीसदी लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकता है।

First Published - July 24, 2024 | 8:34 AM IST

संबंधित पोस्ट