शेयर बाजार

Closing Bell: बाजार में सात दिन से जारी तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 315 अंक टूटा; निफ्टी 24,246 पर बंद, HUL टॉप लूजर

भारतीय उद्योग जगत की चौथी तिमाही की आय तथा चीन पर टैरिफ के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख जैसे सेंटीमेंट आज बाजार की दिशा तय करेंगे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- April 24, 2025 | 3:59 PM IST

Stock Market Closing Bell, 24 April: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (24 अप्रैल) को गिरावट में बंद हुए। पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ आर्थिक और कूटनीतिक उपायों की घोषणा से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्ट-50 और सेंसेक्स में सात दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के नेतृत्व में एफएमसीजी स्टॉक्स समेत हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में बिकवाली ने भी बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को गिरावट के साथ 80,058 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 79,724 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 315.06 अंक या 0.39% गिरकर 79,801.43 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 24,277 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,216.15 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 82.25 अंक या 0.34% की गिरावट लेकर 24,246.70 पर सेटल हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए। हिंदुस्तान युनीलवर का शेयर 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट मार्च तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के चलते आई। इसके अलावा भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एटरनल (जोमैटो), महिंद्रा एन्ड महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan) के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

इस बीच, बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही, जिसमें डॉव जोन्स 1.07 प्रतिशत बढ़कर 39,606.57 पर, एसएंडपी 500 1.67 प्रतिशत चढ़कर 5,375.86 पर और नैस्डैक कंपोजिट 2.50 प्रतिशत बढ़कर 16,708.05 पर बंद हुआ। एसपी 500 से जुड़े फ्यूचर्स में मामूली 0.08 प्रतिशत की तेजी आई। नैस्डैक 100 फ्यूचर्स स्थिर रहा, जबकि डॉव जोन्स फ्यूचर्स में 0.15 प्रतिशत की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.89 प्रतिशत चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.41 प्रतिशत गिरा तथा ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.59 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.1 प्रतिशत गिरा और मेनलैंड चीन का सीएसआई 300 मामूली रूप से 0.16 प्रतिशत गिरा।

इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी?

रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) का कहना है, “हम निफ्टी पर अपने सकारात्मक दृष्टिकोण को बनाए हुए हैं और ‘डिप्स पर खरीदारी’ की रणनीति अपनाने की सलाह देते हैं। निफ्टी को 23,700–23,800 के आसपास मजबूत समर्थन देखने को मिल रहा है। साथ ही, हमारा मानना है कि अगर इंडेक्स किसी कंसॉलिडेशन फेज़ में प्रवेश करता है तो चुनिंदा स्टॉक्स में मौको पर फोकस करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इसलिए अपनी पोजीशनों को उसी के अनुसार करें।”

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex 520.90 अंक या 0.65% की बढ़त लेकर 80,116.49 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी-50 (nifty-50) 161.70 अंक या 0.67% चढ़कर 24,328.95 पर क्लोज हुआ।

First Published : April 24, 2025 | 8:19 AM IST