facebookmetapixel
हाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबाद

Closing Bell: सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट में बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 अंक टूटा; निफ्टी 24,750 पर बंद, IT-Metal स्टॉक्स फिसले

Stock Market: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। निवेशक मार्च 2025 तिमाही के लिए कॉर्पोरेट आय के अंतिम सेट का विश्लेषण कर रहे हैं।

Last Updated- May 30, 2025 | 3:47 PM IST
stock market (1)

Stock Market Today on Friday, May 30, 2025: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (30 मई) को हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में गिरावट में बंद हुए। अमेरिका की अपीलीय अदालत ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए सबसे बड़े टैरिफ को अस्थायी रूप से फिर से लागू कर दिया है। इससे आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली और बाजार नीचे की तरफ फिसल गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज गिरावट के साथ 81,465.69 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह ज्यादातर समय लाल निशान में रहा। एक समय यह 81,286.45 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 182.01 अंक या 0.22% की गिरावट लेकर 81,451.01 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज मामूली गिरावट के साथ 24,812 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,717.40 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 82.90 अंक या 0.33% गिरकर 24,750.70 पर बंद हुआ।

Stock Market: उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक सतर्क

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। निवेशक मार्च 2025 तिमाही के लिए कॉर्पोरेट आय के अंतिम सेट का विश्लेषण कर रहे हैं। साथ ही मार्च तिमाही के जीडीपी डेटा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा निवेशकों का फोकस ट्रंप के टैरिफ से जुड़े ताजा वैश्विक व्यापार घटनाक्रम पर भी है।

जीडीपी डेटा आज जारी किए जाएंगे। वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण निजी फर्मों की ओर से सतर्क निवेश गतिविधि के बावजूद ग्रामीण मांग में फिर से उछाल और सरकारी खर्च में वृद्धि के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी आने की संभावना है।

इससे पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में चढ़कर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 320.70 अंक या 0.39% की बढ़त लेकर 81,633.02 पर क्लोज हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 81.15 अंक या 0.33% की मजबूती के साथ 24,833.60 पर बंद हुआ।

टैरिफ पर रोक के निचली अदालत के फैसले पर ‘रोक’

वॉशिंगटन की अपीलीय अदालत ने कहा कि वह निचली अदालत के फैसले को रोक रही है और सरकार की अपील पर जल्द विचार करेगी। दोनों पक्षों को जवाब देने के लिए तारीखें दी गई हैं। निचली अदालत ने कहा था कि संविधान के अनुसार टैक्स और टैरिफ लगाने का अधिकार केवल कांग्रेस के पास है, राष्ट्रपति के पास नहीं। ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियों के कानून का हवाला दिया था, जो राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान लागू होता है।

यह भी पढ़ें…₹100 के खर्च पर ₹200 प्रति शेयर तक कमाने का मौका, कोटक ने सुझाई निफ्टी पर बुल कॉल स्प्रेड स्ट्रैटेजी

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को गिरावट आई। धीमी होती अमेरिकी अर्थव्यवस्था, लगातार मुद्रास्फीति की आशंका और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ‘रेसिप्रोकल’ टैरिफ को लेकर कानूनी अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

निक्केई में 1.48 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई और एएसएक्स 200 में 0.19 प्रतिशत की गिरावट आई।

अमेरिका में गुरुवार को सभी तीन प्रमुख इंडेक्स हाई स्तर पर बंद हुए। टेक्नीकल स्टॉक्स विशेष रूप से एनवीडिया में लाभ से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई। हालांकि, कोर्ट के फैसलों को लेकर अनिश्चितता ने तेजी को सीमित कर दिया। एसएंडपी 500 इंट्राडे में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि के बाद 0.4 प्रतिशत चढ़ा। नैस्डैक कंपोजिट में 0.39 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो सत्र के उच्चतम 1.5 प्रतिशत लाभ से पीछे हट गया। डॉव जोन्स में 0.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 884.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 29 मई को ₹4,286.50 करोड़ के शेयर खरीदे।

First Published - May 30, 2025 | 8:12 AM IST

संबंधित पोस्ट