Stock Market Closing Bell Tuesday, June 3, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (3 जून) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों के हाई वैल्यूएशन, सेंसेक्स इंडेक्स की वीकली एक्सपायरी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ के कारण वैश्विक अनिश्चितता के बीच फंसने के कारण बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 81,492.50 अंक पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 80,575.09 अंक तक गिर गया था। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में आज 1,200 अंक के दायरे में कारोबार हुआ। अंत में यह 636.24 अंक या 0.78% गिरकर 80,737.51 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मंगलवार को बढ़त के साथ 24,786.30 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,845.10 अंक के हाई और 24,502 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया। अंत में यह 174.10 अंक या 0.70% की गिरावट लेकर 24,542 पर बंद हुआ।
1. मजबूत अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के कारण मंगलवार को फाइनेंशियल और आईटी शेयरों (IT Stocks) में गिरावट आई। इसने भारतीय शेयर बाजार को नीचे खींचा।
2. वहीं, ईरानी एलपीजी आयात में अमेरिकी जांच पर वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट का भी बाजार के सेंटीमेंट्स पर असर पड़ा।
सेक्टरों में, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.59 प्रतिशत, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.67 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.49 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी तरफ, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में लगभग सपाट बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 77.26 अंक या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 81,373.75 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 34.10 या 0.14% गिरकर 24,716 पर लगभग सपाट बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से संकेत, विदेशी निवेशकों का रुख तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टैरिफ योजनाओं और अमेरिका-चीन व्यापार तनावों पर बनी चिंताओं के मिश्रण से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी प्रभावित हो सकते हैं।
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। अदाणी पोर्ट्स भी 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। ग्रुप के शेयर में यह गिरावट वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के बाद आई है। इसमें कहा गया है कि गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह की अमेरिकी अभियोजकों द्वारा जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अदाणी की फर्मों ने ईरानी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) को भारत में लाने के लिए मुंद्रा पोर्ट का इस्तेमाल किया था या नहीं। इस पोर्ट का संचालन भी अदाणी ग्रुप की कंपनी करती है।
एशियाई बाजारों में मंगलवार को हल्की बढ़त देखी ग। यह वॉल स्ट्रीट में सोमवार को आई तेजी के चलते आई। हालांकि, वैश्विक व्यापार तनाव और गहराने के संकेत मिल रहे हैं।
उधर, चीन ने अमेरिका पर अस्थायी व्यापार समझौते के उल्लंघन के आरोपों को खारिज कर दिया। साथ ही अमेरिकी पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने का भी आरोप लगाया। यह विवाद दर्शाता है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक चर्चा और खराब हो रही हैं।
इस बीच, जापान का निक्केई इंडेक्स 0.43 प्रतिशत ऊपर था, जबकि टॉपिक्स और कोस्पी में मामूली तेजी के साथ स्थिरता थी। AX200 इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की बढ़त पर था। दक्षिण कोरियाई बाजार वोटर्स डे के कारण बंद रहे। सोमवार को S&P 500 में 0.41 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 0.67 प्रतिशत, और डॉव जोन्स में 0.08 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2 जून को 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2 जून को 5,313.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।