facebookmetapixel
Stock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राह

Market Closing: आखिरी आधे घंटे में मुनाफवसूली से गिरा बाजार, सेंसेक्स 313 अंक टूटा; निफ्टी 25884 पर बंद

Market Closing: सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट दिया। लेकिन आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से बाजार गिरकर बंद हुआ।

Last Updated- November 25, 2025 | 3:55 PM IST
Stock Market Today

Stock Market Closing Bell, Tuesday, November 25, 2025: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ खुले। आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव देखने को मिला। हालांकि, सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट दिया। लेकिन आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंक चढ़कर 85,008 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 85,110 अंक के हाई और 84,536.73 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 313.70 अंक या 0.37 फीसदी की गिरावट लेकर 84,587.01 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,998 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 26,032.60 अंक के इंट्रा-डे हाई और 25,857.50 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”मंथली एक्सपायरी के दिन घरेलू बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया। इसका कारण कमजोर होता रुपया और लगातार एफआईआई की बिकवाली रहा। निवेशक सतर्क रहे क्योंकि वे आगामी फेडरल रिजर्व बैठक में संभावित रेट कट और इंडो-यूएस ट्रेड डील में प्रगति को लेकर स्पष्टता का इंतज़ार कर रहे थे। हालांकि कुछ संकेतों में सुधार भी दिखा। 26,000 के स्तर के पास बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है। लेकिन मजबूत घरेलू आधार—विशेषकर दूसरी छमाही की अच्छी आय संभावनाओं को देखते हुए गिरावट सीमित मानी जा रही है। पीएसयू बैंक और रियल एस्टेट शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसका समर्थन होम लोन की मजबूत मांग और पीएसयू बैंकों की बढ़ती बाजार हिस्सेदारी ने किया।”

Top Losers & Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट, टाटा मोटर्स पीवी, एचसीएलटेक, इंफोसिस और पावर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, टाटा स्टील और इटरनल के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। इनमें क्रमश: 1.62 फीसदी और 1.44 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ, निफ्टी आईटी में 0.57 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

ब्रोडर मार्केट ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक क्रमशः 0.36 प्रतिशत और 0.19 प्रतिशत बढ़े।

Global Markets

एशियाई बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। वॉल स्ट्रीट के टेक स्टॉक्स में आई रिकवरी और अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। जापान का निक्केई 225 मंगलवार को 0.65% ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.75 फीसदी बढ़ा। एशियाई बाजारों के प्रमुख इंडेक्स बढ़त में रहे।

वॉल स्ट्रीट पर S&P 500 इंडेक्स ने छह सप्ताह का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। जबकि दरों में कटौती की उम्मीदों ने बाजारों को मजबूती दी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मनी मार्केट्स दिसंबर में फेड की दर कटौती की 70 फीसदी से अधिक संभावना का अनुमान लगा रहे हैं। S&P 500 और नैस्डैक क्रमशः 1.55 फीसदी और 2.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

First Published - November 25, 2025 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट