facebookmetapixel
Gold silver price today: सोना की कीमतें फिर ₹1.25 लाख के पार, चांदी भी चमकी; चेक करें भावन्यायमूर्ति सूर्यकांत ने पहले दिन दो घंटे में 17 मामलों की सुनवाई की, बदली केस सुनवाई की व्यवस्थापहली छमाही में घटा संस्थागत शेयरधारकों का असंतोष17 तिमाहियों में सबसे कमजोर बिक्री! आखिर क्यों पिछड़ रहीं बड़ी कंपनियां?बेसिक सर्विसेज डीमैट खाते के लिए सेबी का प्रस्तावएम्फी की आगामी कवायद में नए सूचीबद्ध शेयरों का रहेगा वर्चस्वताबड़तोड़ नए शेयर जोड़ रहे म्युचुअल फंड हाउसराजनीतिक चंदे पर SC सख्त! ₹2,000 तक कैश चंदा लेने के नियम पर केंद्र, निर्वाचन आयोग से जवाब तलबजीएसटी से वृद्धि को बल, निजी निवेश को दम: एचडीएफसी1.6 अरब डॉलर बैंक फ्रॉड! भगोड़े अरबपति भाइयों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 57 करोड़ डॉलर में होगा समझौता

Stock Market Update: गिरावट में खुला बाजार, सेंसेक्स 80 अंक फिसला; निफ्टी 25950 के करीब

Stock Market Update: आईटी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार में शुरुआती कारोबार में दबाव देखने को मिल रहा है।

Last Updated- November 25, 2025 | 9:29 AM IST
Market Cap

Stock Market Update, Tuesday, November 25, 2025: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ खुले। आईटी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार में शुरुआती कारोबार में दबाव देखने को मिल रहा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंक चढ़कर 85,008 पर खुला। हालांकि, खुलते ही इसमें गिरावट देखी गई। सुबह 9:25 बजे यह 7.66 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 84,893.05 अंक पर लगभग सपाट ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 25,998 पर खुला। खुलते ही इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:27 बजे यह 6.75 अंक या 0.03 फिसलकर 25,952 पर ट्रेड कर रहा था।

Global Markets

एशियाई बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। वॉल स्ट्रीट के टेक स्टॉक्स में आई रिकवरी और अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। जापान का निक्केई 225 मंगलवार को 0.65% ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.75 फीसदी बढ़ा। एशियाई बाजारों के प्रमुख इंडेक्स बढ़त में रहे।

वॉल स्ट्रीट पर S&P 500 इंडेक्स ने छह सप्ताह का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। जबकि दरों में कटौती की उम्मीदों ने बाजारों को मजबूती दी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मनी मार्केट्स दिसंबर में फेड की दर कटौती की 70 फीसदी से अधिक संभावना का अनुमान लगा रहे हैं। S&P 500 और नैस्डैक क्रमशः 1.55 फीसदी और 2.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी लेवल

एनरिच मनी के सीईओ पोन्मुडी आर के अनुसार, निफ्टी एक बार फिर उसी मल्टी-मंथ राइज़िंग ट्रेंडलाइन का परीक्षण कर रहा है। इसने पिछले छह महीनों में हर ब्रेकआउट प्रयास को रोका है। उन्होंने कहा, ”जब तक निफ्टी 25,900 के ऊपर बना रहता है, बाजार का व्यापक रुझान सकारात्मक बना रहेगा। अगला प्रमुख सपोर्ट 25,750 के आसपास है। केवल 26,150–26,180 के ऊपर निर्णायक क्लोजिंग ही ब्रेकआउट की पुष्टि करेगी और निफ्टी को 26,250 और 26,350 की ओर ले जाएगी।”

IPOs अपडेट

मेनबोर्ड सेगमेंट में सुदीप फार्मा लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) मंगलवार को बंद होगा। ₹8,000 करोड़ का यह IPO बोली के दूसरे दिन 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। एसएमई सेगमेंट में फिलहाल कोई सक्रिय इश्यू नहीं है।

First Published - November 25, 2025 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट