facebookmetapixel
67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

Stock Market Today: इन 3 वजहों से बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी, सेंसेक्स 855 अंक उछला; निफ्टी 24,125 पर बंद

एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बैंकिंग स्टॉक्स में आज तेजी देखने को मिल रही है।

Last Updated- April 21, 2025 | 3:55 PM IST
Share Market

Stock Market Closing Bell, 21 April: एशियाई बाजारों की कमजोरी और गिफ्ट निफ्टी में सुस्ती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सोमवार 21 अप्रैल को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे दिग्गज बैंकिंग शेयरों में तेजी ने बाजार को मजबूत सहारा दिया। इसके साथ ही चुनिंदा आईटी शेयरों में भी बढ़त ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आज 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 78,903.09 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही इसमें और तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 79,635 अंक तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09% की बढ़त लेकर 79,408.50 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 23,949.15 के स्तर पर मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 24,189.55 अंक तक चला गया था। अंत में निफ्टी 273.90 अंक या 1.15% चढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में सोमवार 21 अप्रैल को तेजी की वजह

1. इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले बैंकिंग शेयरों में उछाल की वजह से बाजार में आज जोरदार तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसी बैंकिंग स्टॉक्स अपने दमदार मार्च तिमाही नतीजों के बाद 5% तक चढ़ गए।

2. अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते की संभावना को लेकर पॉजिटिविटी चरम पर है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार सुबह बारात पहुंचे। दोनों देश द्विपक्षीय ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के लिए जुलाई की समयसीमा के खिलाफ काम कर रहे है।

3. बाजार के जानकारों का मानना ​​है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से शुरू हुए ट्रेड वार से उत्पन्न वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था लचीलापन दिखाएगी।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इनमें टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 4.91 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरने वाला शेयर रहा। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेण्ट, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सनफार्मा के शेयर गिरावट में रहे।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

वैश्विक स्तर पर जापान का निक्केई 225 सोमवार सुबह 0.74 प्रतिशत नीचे था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.5 प्रतिशत बढ़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग के बाजार आज ईस्टर की छुट्टी के कारण बंद हैं।

आज अमेरिकी सूचकांक वायदा कम कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के यह कहने के बाद कि अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की बर्खास्तगी “इतनी जल्दी नहीं हो सकती।’ एसएंडपी 500, नैस्डैक-100 और डॉव जोन्स सूचकांकों से जुड़े वायदा 0.5 प्रतिशत नीचे थे। पॉवेल की इस चेतावनी के बाद उनकी यह टिप्पणी आई कि ट्रंप की व्यापार नीतियां फेड की 2 प्रतिशत मुद्रास्फीति लक्ष्य हासिल करने की योजना को खतरे में डाल सकती हैं।

पिछले ट्रेडिंग सेशन में कैसी थी चाल

भारतीय इक्विटी बेंचमार्क गुरुवार को लगभग दो फीसदी चढ़े और इस तरह से इंडेक्सिस ने करीब चार साल में अपने सबसे मजबूत साप्ताहिक प्रदर्शन के साथ एक छोटे कारोबारी सप्ताह की समाप्ति की। व्यापार वार्ता में प्रगति और टैरिफ छूट बढ़ने के बाद नए सिरे से जोखिम लेने से सेंटिमेंट से यह तेजी आई। निजी बैंकिंग शेयरों की अगुआई में बढ़त आई क्योंकि जमा दर में कटौती ने मार्जिन की उम्मीदों में इजाफा किया है। कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की खरीद से भी तेजी को बढ़ावा मिला।

सोने का प्राइस

वहीं, सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। आज सोना नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सोना स्पॉट 3,300 डॉलर के स्तर को पार कर 3,368.92 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

First Published - April 21, 2025 | 8:11 AM IST

संबंधित पोस्ट