Stock Market Closing Bell, 16 July 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (16 जुलाई) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में हरे निशान में बंद हुए। देश में लगातार आठवें महीने महंगाई में गिरावट से बाजार में पॉजिटिविटी देखने को मिली। हालांकि, निवेशक अभी कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे और ट्रंप टैरिफ को लेकर पिक्चर क्लियर होने का इन्तजार कर रहे हैं। चुनिंदा पीएसयू बैंक के शेयरों में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 36.24 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,534.66 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82,784 अंक के इंट्रा-डे हाई और 82,342.94 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया। अंत में यह 63.57 अंक या 0.08% की बढ़त लेकर 82,634.48 पर बंद हुआ।
इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 (Nifty-50) अपने पिछले बंद से 0.80 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,196.60 पर सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह 25,255.30 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 16.25 अंक या 0.06% चढ़कर 25,212 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”भारत की समष्टि आर्थिक स्थिति मजबूत बनी हुई है। इसका समर्थन घटती महंगाई, कम ब्याज दरें, अच्छा मानसून और नरम तेल कीमतें कर रहे हैं। लगातार आठ महीने तक महंगाई में गिरावट से बाजार को मजबूती मिली है। हालांकि, निवेशक राहत भरे इस तेजी के दौर में आशावाद और सतर्कता दोनों का मिलाजुला असर दिखा रहे हैं। वे पहली तिमाही कॉरपोरेट नतीजों को लेकर इंतजार कर रहे हैं। प्रीमियम वैल्यू वाले बाजार में कमाई का अपग्रेड जरूरी है।”
उन्होंने कहा, ”वैश्विक स्तर पर भी माहौल मिला-जुला है। तांबे पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा से शुल्क संबंधी चिंता बढ़ गई है। साथ ही, अमेरिका में महंगाई के चलते निकट भविष्य में फेडरल रिजर्व से ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं। इससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।”
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एसबीआई, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, मारुती, एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए। दूसरी तरफ, श्रीराम फाइनेंस, इटरनल (ज़ोमैटो), जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, हीरो मोटो, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो निफ्टी गिरावट में वाले शेयरों में रहे। इनमें 1.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स अपनी बढ़त खोकर 0.01 प्रतिशत चढ़कर लगभग सपाट बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ़्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 1.81 फीसदी चढ़ गया। इंडेक्स में शामिल शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।
इसके अलावा निफ्टी मीडिया और निफ़्टी आईटी इंडेक्स में क्रमश: 1.31% और 0.63% की तेजी आई। इसके अलावा निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.54% और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में 0.41% की गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: लिस्टिंग के बाद 60% गिरे, अब उड़ान की बारी: इन 2 शेयरों में 48% तक की तेजी की संभावना
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के इंडोनेशिया के साथ शुरूआती व्यापार समझौते की घोषणा के बाद बुधवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इस घोषणा के बाद रीजनल इंडेक्सिस में कमजोरी देखी गई। खबर लिखने के समय जापान का निक्केई इंडेक्स 0.11 प्रतिशत ऊपर था। जबकि टॉपिक्स नेगेटिव रुझान के साथ स्थिर रहा। कोस्पी 0.53 प्रतिशत और एएसएक्स 200 0.73 प्रतिशत नीचे रहा। निवेशकों की नज़र इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक के आज होने वाले नीतिगत फैसले पर भी है।
वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 मंगलवार को 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,243.76 पर बंद हुआ। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 436.36 अंक या 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,023.29 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,677.80 पर बंद हुआ।
पीएल कैपिटल में वाइस-प्रेजीडेंट (टेक्नीकल रिसर्च) वैशाली ने कहा, ”निफ्टी ने 25000 के आसपास समर्थन प्राप्त करने के बाद डेली चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन पैटर्न के साथ आने वाले दिनों में और वृद्धि की उम्मीद करते हुए एक अच्छे रिवाइवल का संकेत दिया है।”
उन्होंने कहा कि 24900 के स्तर पर महत्वपूर्ण 50 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) क्षेत्र बना हुआ है। ओवरऑल बायस सकारात्मक बना हुआ है। ओवरऑल रुझान के बढ़ते रहने के साथ 25500 और 25700 के शॉर्ट टर्म लक्ष्यों के साथ एक पॉजिटिव ट्रेंड बदलावव की उम्मीद की जा सकती है। इसमें 24900 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल जिसे अभी बनाए रखने की आवश्यकता है।’
यह भी पढ़ें: ITC और Ujjivan Bank के शेयर में छुपा है बड़ा मौका, HDFC Securities ने बताया कब खरीदें और कब बेचें
ट्रंप ने अमेरिका के साथ समझौते की घोषणा की है। इस समझौते के तहत, अमेरिका इंडोनेशियाई से आयात पर 19 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। साथ ही दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजार में उसकी पहुंच बढ़ जाएगी।ट्रंप ने कहा, “हम कोई टैरिफ नहीं देंगे। इसलिए वे हमें इंडोनेशिया तक पहुंच दे रहे हैं, जो हमें पहले कभी नहीं मिली थी।” उन्होंने आगे कहा, “वे 19 प्रतिशत टैरिफ देंगे।”
टेक महिंद्रा, आईटीसी होटल्स, एलटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एंजेल वन, कल्पतरु, एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (आईएक्सआईजीओ), डीबी कॉर्प, जेटीएल इंडस्ट्रीज, ओरिएंटल होटल्स, लोटस चॉकलेट कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया, ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, ट्री हाउस एजुकेशन एंड एक्सेसरीज, स्विचिंग टेक्नोलॉजीज गुंथर और टैनफैक इंडस्ट्रीज आज अपने पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।