facebookmetapixel
Tata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

ITC और Ujjivan Bank के शेयर में छुपा है बड़ा मौका, HDFC Securities ने बताया कब खरीदें और कब बेचें

Stocks to buy: Vinay Rajani की तकनीकी टिप्स के साथ जानिए किन शेयरों में है रिटर्न का बेहतर मौका

Last Updated- July 16, 2025 | 8:30 AM IST
Stock Market today

Stocks to Buy Today: शेयर बाजार में मंगलवार को राहत देखने को मिली, जब Nifty चार सेशन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 113 अंकों (0.45%) की बढ़त के साथ 25,195 के स्तर पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत मामूली 7 अंकों की तेजी से हुई थी, लेकिन दिनभर के कारोबार में बाजार मजबूत बना रहा और Nifty दिन के ऊपरी स्तरों के करीब बंद हुआ।

HDFC Securities में वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक विनय राजानी का कहना है कि Nifty को 50 SMA के पास अच्छा सपोर्ट मिला, जिससे इसमें तेज़ उछाल आया। इससे बाजार में फिर से तेजी लौटने की उम्मीद जगी है। वह कहते हैं कि Nifty Smallcap100 इंडेक्स ने इस रैली के दौरान अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया है, जो अप्रैल 2025 से जारी तेजी का हिस्सा है। broader market में जिस तरह की मजबूती दिख रही है, उससे यह कहा जा सकता है कि आज की यह तेजी स्थायी हो सकती है।

राजानी की सलाह है कि जो निवेशक Nifty में लंबी पोजिशन लिए हुए हैं, वे इसे 25,000 के स्टॉप-लॉस के साथ बनाए रखें। ऊपरी तरफ, 25,331 पर निकट अवधि में Nifty को प्रतिरोध (resistance) का सामना करना पड़ सकता है।

यह पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

शेयरों पर राय: Ujjivan Small Finance Bank और ITC में खरीदारी की सलाह

Ujjivan Small Finance Bank – खरीदें

मौजूदा भाव: ₹49.65
टारगेट: ₹53.50
स्टॉप-लॉस: ₹47.40

विनय राजानी के अनुसार, इस शेयर ने पिछले पांच हफ्तों से जारी कंसोलिडेशन से बाहर निकलकर ऊपर की ओर ब्रेकआउट किया है। लॉन्गटर्म चार्ट पर इसमें लगातार हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स बनते नजर आ रहे हैं, जो तेज़ी का संकेत है। साथ ही, शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज, मीडियम और लॉन्ग टर्म एवरेज से ऊपर हैं, जिससे शेयर में तेजी का रुझान और मजबूत होता है।

यह पढ़ें: लिस्टिंग के बाद 60% गिरे, अब उड़ान की बारी: इन 2 शेयरों में 48% तक की तेजी की संभावना

ITC – खरीदें

मौजूदा भाव: ₹422
टारगेट: ₹443
स्टॉप-लॉस: ₹405

ITC के शेयर ने डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न से ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है। स्टॉक अब सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। टेक्निकल इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर्स वर्तमान अपट्रेंड में मजबूती दिखा रहे हैं। FMCG सेक्टर की रिलेटिव स्ट्रेंथ भी हाल के दिनों में अन्य सेक्टरों और Nifty की तुलना में बेहतर हुई है।

(डिस्क्लेमर: यह विश्लेषण HDFC Securities के सीनियर तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक विनय राजानी द्वारा किया गया है। यहां व्यक्त विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें)

First Published - July 16, 2025 | 8:29 AM IST

संबंधित पोस्ट