facebookmetapixel
रॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भाव

लिस्टिंग के बाद 60% गिरे, अब उड़ान की बारी: इन 2 शेयरों में 48% तक की तेजी की संभावना

Suryoday Small Finance Bank और Motisons Jewellers में दिख रही मजबूती, निवेशकों को मिल सकता है ब्रेकआउट का मौका

Last Updated- July 16, 2025 | 8:04 AM IST
Stock Market

पिछले पांच सालों में भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियों ने आईपीओ (Initial Public Offering) के जरिए एंट्री ली, लेकिन सभी को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली। खासकर दो कंपनियों – Suryoday Small Finance Bank (SFB) और Motisons Jewellers – के शेयर अपने इश्यू प्राइस से अब भी करीब 60 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि हाल के टेक्निकल चार्ट्स यह संकेत दे रहे हैं कि इन शेयरों में अब कुछ तेजी की संभावनाएं उभर रही हैं।

कई IPO में निवेशकों को नुकसान, 25% शेयर इश्यू प्राइस से नीचे

साल 2021 से लेकर अब तक बाजार में लगभग 280 आईपीओ आ चुके हैं। इनमें से करीब 25 प्रतिशत कंपनियों के शेयर अब भी अपने इश्यू प्राइस से 10 प्रतिशत या उससे अधिक की गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी हर चार में से एक कंपनी ने अपने निवेशकों को उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दिया है। Suryoday SFB और Motisons Jewellers भी ऐसी ही कंपनियों में शामिल हैं, जो लिस्टिंग के बाद निवेशकों को नुकसान दे रही हैं।

इन 280 आईपीओज़ में से 15 शेयरों में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इनमें कुछ कंपनियों के शेयर तो अपने इश्यू प्राइस से 92 फीसदी तक टूट गए हैं। इस लिस्ट में AGS Transact Technologies, HMA Agro Industries, Easy Trip Planners, Akme Fintrade (India) और Exxaro Tiles जैसे नाम शामिल हैं। इन कंपनियों के निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है और अब तक रिकवरी के कोई मजबूत संकेत नजर नहीं आ रहे।

बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर भी फिसले

सिर्फ छोटे नाम ही नहीं, बल्कि कुछ जानी-पहचानी बड़ी कंपनियों के शेयर भी गिरावट का शिकार हुए हैं। इनमें FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), Sapphire Foods, One 97 Communications (Paytm), Star Health & Allied Insurance और Dreamfolks Services जैसे नाम प्रमुख हैं। ये कंपनियां जब बाजार में लिस्ट हुई थीं, तब इनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इनके शेयर भी गिरावट के दौर से गुजर रहे हैं।

Suryoday SFB: टेक्निकल चार्ट दिखा रहे मजबूती

मौजूदा भाव: ₹137.15

संभावित टारगेट: ₹190

अपसाइड की संभावना: 38.5%

सपोर्ट: ₹135; ₹130.56; ₹126

रेजिस्टेंस: ₹144; ₹156; ₹160

Suryoday Small Finance Bank के शेयर ने मार्च 2025 में ₹100 के आस-पास एक मजबूत आधार बनाया और वहां से अब तक इसमें करीब 51 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। फिलहाल यह शेयर ₹137.15 पर ट्रेड कर रहा है और इसके चार्ट्स पर कुछ सकारात्मक संकेत नजर आ रहे हैं। स्टॉक इस समय अपने 100-डे मूविंग एवरेज ₹135 से ऊपर बना हुआ है, जो एक मजबूत सपोर्ट स्तर माना जा रहा है। इसके अलावा, ₹130.56 और ₹126 पर भी मजबूत सपोर्ट मौजूद हैं।

अगर यह शेयर ऊपर की ओर ₹144, ₹156 और ₹160 जैसे रेजिस्टेंस स्तरों को पार करने में सफल होता है, तो इसमें ₹190 तक की तेजी की संभावना बन सकती है। इस लिहाज से देखा जाए तो वर्तमान स्तर से इसमें लगभग 38.5 फीसदी तक का संभावित रिटर्न नजर आ रहा है।

Suryoday SFB

Motisons Jewellers: ब्रेकआउट की दहलीज पर

मौजूदा भाव: ₹21.66

संभावित टारगेट: ₹32

अपसाइड की संभावना: 47.7%

सपोर्ट: ₹21.27; ₹20; ₹18.67

रेजिस्टेंस: ₹22.77; ₹23.04; ₹25; ₹30

Motisons Jewellers के शेयर ने अप्रैल 2025 में ₹15.40 का लो बनाया था, जिसके बाद इसमें अच्छा उछाल देखने को मिला और यह जून 2025 में ₹24 तक पहुंच गया। इस तरह शेयर ने लगभग 56 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। अभी यह ₹21.66 पर ट्रेड कर रहा है और यह अपने 200-डे मूविंग एवरेज ₹23.04 और ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस ₹22.77 के पास बना हुआ है।

अगर यह दोनों स्तर पार हो जाते हैं, तो इसमें ₹25 और ₹30 के रास्ते होते हुए ₹32 तक की तेजी देखने को मिल सकती है जो मौजूदा स्तर से करीब 48% की तेजी होगी। टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, इसके मोमेंटम इंडिकेटर्स भी सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह स्टॉक ब्रेकआउट कर सकता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि शेयर ₹21.27, ₹20 और ₹18.67 जैसे सपोर्ट स्तरों पर बना रहे।

यह भी स्पष्ट करना जरूरी है कि Motisons Jewellers के शेयर को लेकर जो खबर दी गई थी कि वह अपने इश्यू प्राइस से भारी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है, वह तकनीकी रूप से गलत है। दरअसल, कंपनी का शेयर हाल ही में 1:10 के अनुपात में स्प्लिट हुआ था, जिसकी वजह से इसका भाव कम नजर आ रहा है। यानी मौजूदा कीमत को पुराने इश्यू प्राइस से सीधे तुलना करना सही नहीं है।

Motisons

First Published - July 16, 2025 | 7:58 AM IST

संबंधित पोस्ट