Stock Market Closing Bell, 16 April: एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (16 अप्रैल) को गिरावट में खुलने के बाद मजबूती के साथ बंद हुए। इसी के साथ लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बाजार में बढ़त दर्ज की गई है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई। हालांकि, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी के चलते कारोबार के दूसरे हाफ में इंडेक्स हरे निशान में लौट गए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 76,996.78 पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। बाद में यह हरे निशान में लौट गया। अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40% की बढ़त लेकर 77,044.29 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी हल्की बढ़त के साथ 23,344.10 अंक पर ओपन हुआ। लेकिन खुलने के कुछ ही सेकंड में लाल निशान में फिसल गया। बाद में इंडेक्स में वापस तेजी आई। अंत में यह 108.65 अंक या 0.47% की मजबूती के साथ 23,437.20 पर बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर 2.37 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ़्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (Nifty PSU Bank) में सबसे ज्यादा तेजी आई।
सेंसेक्स (Sensex) में शामिल 30 में से 18 शेयर बुधवार को हरे निशान में बंद हुए। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स में 4% से ज्यादा की वृद्धि हुई। इससे सेंसेक्स को इस महीने की शुरुआत में हुई हानि की भरपाई करने में मदद मिली, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के चलते आई थी।
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को (BSE Sensex) 1577.63 अंक या 2.10% की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी-50 में भी मजबूती आई और यह 500 अंक या 2.19% चढ़कर 23,328.55 पर बंद हुआ।
पिछले ट्रेडिंग सेशन में वॉल स्ट्रीट पर डॉव जोन्स 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,368.96 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,396.63 पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,823.17 पर बंद हुआ। बेंचमार्क से जुड़े फ्यूचर्स भी कम कीमत पर कारोबार कर रहे थे। इसमें डॉव जोन्स फ्यूचर्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट, एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 0.9 प्रतिशत की गिरावट और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में आज गिरावट देखी गई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.33 प्रतिशत नीचे था और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 प्रतिशत नीचे था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 आज 0.17 प्रतिशत ऊपर था। हांगकांग का हैंग सेंग 1.01 प्रतिशत नीचे था और चीन का सीएसआई 300 0.87 प्रतिशत नीचे था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार, निफ्टी इंडेक्स ने डेली चार्ट पर हैंगिंग मैन पैटर्न बनाया है। यह स्थिति मौजूदा रैली में संभावित ठहराव का संकेत देती है। दूसरी ओर, इंडेक्स डेली चार्ट पर 100-ईएमए से ऊपर बंद हुआ। यह लगातार सकारात्मकता का संकेत देता है। इसके इसके अलावा आरएसआई ने अभी-अभी सकारात्मक क्रॉसओवर में एंट्री की है।’
उन्होंने कहा, “निफ्टी का सपोर्ट लेवल 23,300 पर रखा गया है। इस स्तर से नीचे एक निर्णायक ब्रेक 23,000 की ओर सुधार को ट्रिगर कर सकता है। रेसिस्टेंस लेवल 23,370 और 23,650 पर रखा गया है।