facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

Closing Bell: सुस्त ओपनिंग के बाद बाजार में आई जान, सेंसेक्स 309 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,437 पर बंद, PSU बेंको में तेजी

भारतीय शेयर बाजारों का ध्यान चौथी तिमाही के नतीजों और टैरिफ संबंधी समाचारों के साथ वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर भी रहेगा।

Last Updated- April 16, 2025 | 3:52 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, 16 April: एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (16 अप्रैल) को गिरावट में खुलने के बाद मजबूती के साथ बंद हुए। इसी के साथ लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बाजार में बढ़त दर्ज की गई है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई। हालांकि, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी के चलते कारोबार के दूसरे हाफ में इंडेक्स हरे निशान में लौट गए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्यादा अंक की बढ़त लेकर 76,996.78 पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। बाद में यह हरे निशान में लौट गया। अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40% की बढ़त लेकर 77,044.29 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी हल्की बढ़त के साथ 23,344.10 अंक पर ओपन हुआ। लेकिन खुलने के कुछ ही सेकंड में लाल निशान में फिसल गया। बाद में इंडेक्स में वापस तेजी आई। अंत में यह 108.65 अंक या 0.47% की मजबूती के साथ 23,437.20 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर 2.37 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ़्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (Nifty PSU Bank) में सबसे ज्यादा तेजी आई।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स (Sensex) में शामिल 30 में से 18 शेयर बुधवार को हरे निशान में बंद हुए। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में 4% से चढ़ा सेंसेक्स

पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स में 4% से ज्यादा की वृद्धि हुई। इससे सेंसेक्स को इस महीने की शुरुआत में हुई हानि की भरपाई करने में मदद मिली, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के चलते आई थी।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को (BSE Sensex) 1577.63 अंक या 2.10% की तेजी के साथ 76,734.89 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी-50 में भी मजबूती आई और यह 500 अंक या 2.19% चढ़कर 23,328.55 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

पिछले ट्रेडिंग सेशन में वॉल स्ट्रीट पर डॉव जोन्स 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,368.96 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,396.63 पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,823.17 पर बंद हुआ। बेंचमार्क से जुड़े फ्यूचर्स भी कम कीमत पर कारोबार कर रहे थे। इसमें डॉव जोन्स फ्यूचर्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट, एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 0.9 प्रतिशत की गिरावट और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में आज गिरावट देखी गई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.33 प्रतिशत नीचे था और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 प्रतिशत नीचे था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 आज 0.17 प्रतिशत ऊपर था। हांगकांग का हैंग सेंग 1.01 प्रतिशत नीचे था और चीन का सीएसआई 300 0.87 प्रतिशत नीचे था।

निफ्टी सपोर्ट लेवल

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार, निफ्टी इंडेक्स ने डेली चार्ट पर हैंगिंग मैन पैटर्न बनाया है। यह स्थिति मौजूदा रैली में संभावित ठहराव का संकेत देती है। दूसरी ओर, इंडेक्स डेली चार्ट पर 100-ईएमए से ऊपर बंद हुआ। यह लगातार सकारात्मकता का संकेत देता है। इसके इसके अलावा आरएसआई ने अभी-अभी सकारात्मक क्रॉसओवर में एंट्री की है।’

उन्होंने कहा, “निफ्टी का सपोर्ट लेवल 23,300 पर रखा गया है। इस स्तर से नीचे एक निर्णायक ब्रेक 23,000 की ओर सुधार को ट्रिगर कर सकता है। रेसिस्टेंस लेवल 23,370 और 23,650 पर रखा गया है।

First Published - April 16, 2025 | 8:34 AM IST

संबंधित पोस्ट