फोटो क्रेडिट: ShutterStock
बीते हफ्ते छुट्टियों के कारण छोटा रहा लेकिन देश के शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ की कुल बाजार कीमत में 2,94,170.16 करोड़ रुपये की भारी कमी देखी गई। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे बड़ा झटका लगा। यह गिरावट घरेलू शेयर बाजार में मंदी के रुख के कारण हुई। बाजार सूचकांकों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2,050.23 अंक यानी 2.64 प्रतिशत नीचे गिर गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 614.8 अंक यानी 2.61 प्रतिशत की कमी आई। इस मंदी ने निवेशकों के लिए चिंता बढ़ा दी है। शीर्ष-10 कंपनियों में से केवल भारती एयरटेल ही ऐसी कंपनी रही, जिसकी बाजार कीमत में बढ़ोतरी हुई, जबकि बाकी नौ कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की बाजार कीमत में 1,10,351.67 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 11,93,769.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमत 95,132.58 करोड़ रुपये घटकर 16,30,244.96 करोड़ रुपये हो गई। इंफोसिस की बाजार कीमत में भी 49,050.04 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 6,03,178.45 करोड़ रुपये रह गई। बजाज फाइनेंस की बाजार पूंजीकरण में 14,127.07 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 5,40,588.05 करोड़ रुपये पर आ गई। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की कीमत 9,503.66 करोड़ रुपये कम होकर 9,43,264.95 करोड़ रुपये हो गई।
निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक की बाजार कीमत में 8,800.05 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 13,90,408.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की कीमत 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 5,27,354.01 करोड़ रुपये हो गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार पूंजीकरण में 3,391.35 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 6,85,232.33 करोड़ रुपये पर आ गई। आईटीसी की कीमत में भी 312.85 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई, जिसके बाद यह 5,12,515.78 करोड़ रुपये रह गई।
हालांकि, इस मंदी के बीच भारती एयरटेल ने मजबूत प्रदर्शन किया। इसकी बाजार पूंजीकरण में 7,013.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 9,94,019.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यह इस समूह की इकलौती कंपनी रही, जिसने लाभ कमाया। रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान है। यह गिरावट शेयर बाजार में अस्थिरता को दर्शाती है और आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर बाजार के रुख पर बनी रहेगी।