facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

1 महीने में 60% उछल गया स्मॉलकैप ट्रैवल स्टॉक, भाव ₹150 से भी कम; क्या आपके पास है?

Smallcap Stock: ट्रेवल सर्विसेज कंपनी के शेयर ने हाल के सप्ताहों में समग्र रूप से ऊपर की ओर रुख दर्शाया है और सेंसेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।

Last Updated- August 26, 2025 | 2:45 PM IST
Yatra Online Share

Smallcap Stock: ट्रेवल से जुड़ी कंपनी Yatra Online के शेयरों में मंगलवार (26 अगस्त) को जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार में तेज गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में करीब 7 फीसदी उछल गए। दोपहर 2:20 बजे यात्रा ऑनलइन के शेयर 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 147.57 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.84% की गिरावट के साथ 80,947.96 पर था।

ट्रेवल सर्विसेज कंपनी के शेयर ने हाल के सप्ताहों में समग्र रूप से ऊपर की ओर रुख दर्शाया है और सेंसेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने में शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी का शेयर करीब 60 फीसदी उछल गया है।

यह भी पढ़ें: कमजोर बाजार में लिकर कंपनी पर ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा-खरीद लो, ₹608 तक जाएगा भाव

Yatra Online Stock Performance

यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में पिछले एक महीने में लगभग 63 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 जुलाई को 90.85 रुपये पर थे। जबकि मंगलवार (26 अगस्त) को यह 155.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इस तरह, कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 72 फीसदी तक की तेजी आई है। वहीं, तीन महीने में शेयर 52 फीसदी चढ़ा है। छह महीने में स्टॉक ने करीब 92 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में स्टॉक 8 प्रतिशत बढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 163.72 रुपये जबकि 52 वीक लो 65.70 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Vikram Solar IPO की ठंडी लिस्टिंग, निवेशकों को सिर्फ 2% मिला मुनाफा; ₹338 पर लिस्ट हुए शेयर

Yatra Online Share: टारगेट प्राइस ₹197| रेटिंग BUY|

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने यात्रा ऑनलाइन (YATRA) पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 197 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के माजूदा भाव 146 रुपये से 35 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने कहा हम यात्रा ऑनलाइन को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं। हमारा मानना है कि कंपनी का मजबूत प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। कंपनी कॉरपोरेट बिज़नेस को बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है। कॉरपोरेट बुकिंग्स में बढ़ोतरी और होटल व MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़ीबिशन) सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़ने से मार्जिन में सुधार होगा। इससे कंपनी की लाभप्रदता बेहतर होगी।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम यात्रा ऑनलइन (Yatra Online) पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग बनाए रखते हैं। साथ इसका टारगेट प्राइस को बढाकर 197 रुपये तय करते हैं। पहले यह 175 रुपये था।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 26, 2025 | 2:45 PM IST

संबंधित पोस्ट