Stock to Buy: एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 15 दिसंबर को गिरावट के साथ खुले। हालांकि शुरुआती दबाव के बाद बाजार में कुछ रिकवरी देखने को मिली और बेंचमार्क इंडेक्स लगभग सपाट स्तर पर कारोबार करते नजर आए। रुपये में जारी कमजोरी और वैश्विक बाजारों में गिरावट ने निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर डाला।
बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने तार बनाने वाली कंपनी प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड (Precision Wires India) पर दमदार ऑउटलॉक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी देश की सबसे बड़ी वाइंडिंग वायर कंपनियों में से एक है। कंपनी के के ग्राहकों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं।
Also Read: 33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदा
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने प्रिसिजन वायर्स इंडिया पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 304 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। प्रिसिजन वायर्स इंडिया के शेयर शुक्रवार को 235 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि प्रिसीजन वायर्स इंडिया (PWI) वाइंडिंग वायर कारोबार की एक जानी-मानी कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी वाइंडिंग वायर निर्माता कंपनी है और इसके ग्राहकों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं। हाल ही में हमने सिलवासा और जरोली में कंपनी के प्लांट्स का दौरा किया।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी सिलवासा में अपनी वाइंडिंग वायर क्षमता को मौजूदा 49,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2026 तक 55,000 मीट्रिक टन और वित्त वर्ष 2028 तक 65,400 मीट्रिक टन करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा, CTC कंडक्टर की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। वहीं जरोली में कंपनी 18,000 मीट्रिक टन क्षमता का ग्रीनफील्ड कॉपर रीसाइक्लिंग और रिफाइनिंग प्लांट स्थापित कर रही है।
प्रिसिजन वायर्स इंडिया के शेयर प्रदर्शन पर नजर डालें तो एक महीने में यह 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। तीन महीने में शेयर 31 प्रतिशत और छह महीने में 30 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 28 प्रतिशत, दो साल में 89.10 प्रतिशत और पांच साल में 1029 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 277 रुपये और 52 वीक का लो 118.35 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,284.98 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)