facebookmetapixel
बढ़ते प्रदूषण से मांग कई गुना बढ़ी: दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और N95 मास्क की जोरदार बिक्रीब्रोकरेज का भरोसा बरकरार: 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीदभारतीय परिधान व फुटवियर उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का ज्यादा असरराज्यों का पूंजीगत व्यय सुस्त: अप्रैल-अक्टूबर में सिर्फ 33.5% खर्च, केंद्र से काफी पीछेIMF की चेतावनी: भारत में ‘जॉम्बी कंपनियों’ की बढ़ती मौजूदगी, IBC में सुधार की जरूरतवैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार: वित्त मंत्रालयWPL नीलामी में सबसे महंगी ​खिलाड़ी बनीं दी​प्ति शर्मा, यूपी वॉरियर्ज ने ₹3.20 करोड़ में खरीदानए सुधार पर काम कर रही नीति आयोग की समिति, लाइसेंस व्यवस्था खत्म कर नियम होंगे आसानभारत में जरूरी पूंजी का एक बड़ा हिस्सा गिफ्ट सिटी से आएगा: IFSCA चेयरमैन के राजारमनStock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजार

डिफेंस कंपनियों के शेयरों को अर्निंग ग्रोथ से नहीं मिल रही मदद

6 रक्षा कंपनियों का कम्बाइंड mcap इस साल अब तक (YTD) आधार पर 45 प्रतिशत तक बढ़ा है

Last Updated- July 16, 2023 | 8:21 PM IST
Share Market

चालू कैलेंडर वर्ष के शुरू से सूचीबद्ध रक्षा उपकरण निर्माताओं के शेयर भाव में भारी तेजी आई है। हालांकि इस तेजी में इन कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन का असर दिखना अभी बाकी है।

सार्वजनिक क्षेत्र 6 रक्षा कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (mcap) इस साल अब तक (YTD) आधार पर 45 प्रतिशत तक बढ़ा है और पिछले साल में दोगुना हुआ। इसके विपरीत, संयुक्त आय वित्त वर्ष 2023 में सिर्फ 15.8 प्रतिशत तक बढ़ी थी।

बिजनेस स्टैंडर्ड के नमूने में शामिल 6 रक्षा कंपनियों के शेयरों का मूल्यांकन मंगलवार को 2.93 लाख करोड़ रुपये पर था, जो दिसंबर 2022 के 2.04 लाख करोड़ रुपये और जून 2022 के 1.4 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 44 प्रतिशत ज्यादा है।

तुलनात्मक तौर पर, बीएसई का सेंसेक्स YTD आधार पर 7.8 प्रतिशत तक और पिछले साल जून के अंत से 23.7 प्रतिशत तक चढ़ा है। इससे रक्षा कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन पिछले साल में शेयर बाजारों में शानदार रहा।

बिजनेस स्टैंडर्ड के नमूने में शामिल 6 रक्षा उपकरण निर्माताओं में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), मझगांव डॉक ​शिपबिल्डर्स, भारत डायनेमिक्स, कोचीन ​शिपयार्ड, और गार्डन रीच ​शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स शामिल हैं। इनमें एचएएल 1.29 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके बाद BEL का बाजार पूंजीकरण (mcap) मंगलवार गुरुवार तक 91,774 करोड़ रुपये था।

इस क्षेत्र के शेयरों में तेजी काफी हद तक राजस्व और मुनाफे में तेजी के बजाय मूल्यांकन में बदलाव पर ज्यादा केंद्रित रही है।
पिछली कुछ तिमाहियों में इन कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन से संकेत राजस्व और मुनाफे में सुस्ती आने का संकेत मिलता है।

वित्त वर्ष 2023 में इन कंपनियों की संयुक्त शुद्ध बिक्री महज 12.2 प्रतिशत तक बढ़ी, ज​बकि शुद्ध लाभ समान अव​धि में 15.8 प्रतिशत तक बढ़ा।

तुलनात्मक तौर पर, 2021-22 में शुद्ध बिक्री एक साल पहले के आधार पर 14.1 प्रतिशत तक बढ़ी, जबकि शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष के दौरान सालाना आधार पर 35.8 प्रतिशत तक बढ़ा। इसकी वजह से रक्षा क्षेत्र के शेयरों का मूल्यांकन तेजी से बढ़ा है।

इन 6 शेयरों का पिछले 12 महीनों का औसत पीई मल्टीपल पिछले साल में करीब दोगुना हो गया। यह मल्टीपल जून 2022 के अंत में 13.6 गुना पर था जो गुरुवार को 27.1 गुना पर पहुंच गया। इसकी वजह से ये शेयर अब सेंसेक्स के मूल्यांकन की तुलना में ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

कुछ विश्लेषक रक्षा शेयरों में मौजूदा भारी तेजी को बुलबुले जैसी ​स्थिति मान रहे हैं।

इ​क्विनॉमिक्स रिसर्च ऐंड एडवायजरी के संस्थापक चोकालिंगम जी का कहना है, ‘रक्षा कंपनियों की शेयर कीमतों में ताजा तेजी स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बड़ी तेजी का हिस्सा है। लेकिन यह जल्द ही समाप्त होने का अनुमान है, क्योंकि यह तेजी आय में वृद्धि से सम​र्थित नहीं है।’

चोकालिंगम के अनुसार, यह तेजी निवेशकों को नया निवेश करने के बजाय इन शेयरों में मुनाफावसूली करने का एक अवसर है।

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में ज्यादा महंगे मूल्यांकन की वजह से रक्षा शेयरों में नया निवेश करना जो​खिमपूर्ण और देर से किया जाने वाला निवेश भी है।’

हालांकि तेजड़िये नए ऑर्डरों और तकनीकी आधुनिकीकरण को ध्यान में रखकर इस क्षेत्र में वृद्धि के अवसरों पर दांव लगा रहे हैं।

उदाहरण के लिए, देश के दूसरे सबसे बड़े इ​क्विटी फंड हाउस HDFC Asset Management Company ने पिछले महीने भारत का पहला डिफेंस फंड पेश किया था।

First Published - July 16, 2023 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट