facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

दर वृद्धि के डर से गिरा बाजार, तीन सत्र में तेजी के बाद करीब 1 फीसदी लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

Last Updated- March 09, 2023 | 10:47 PM IST

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल की टिप्पणी और रोजगार के मजबूत आंकड़ों के कारण ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता बढ़ गई है, जिसके कारण बेंचमार्क सूचकांकों में आज करीब 1 फीसदी गिरावट आ गई। पिछले तीन कारोबारी सत्र में बढ़त के बाद सेंसेक्स 542 अंक के नुकसान के साथ 59,806 पर बंद हुआ। निफ्टी 165 अंक गिरकर 17,589 पर बंद हुआ।

पावेल ने इसी बुधवार को अमे​रिकी नीति निर्माताओं से कहा था कि इस महीने दर कितनी बढ़ानी है, यह तय करने के लिए नए आंकड़ों का इंतजार करना चाहिए। मगर उन्होंने दोहराया कि आने वाले आ​र्थिक आंकड़े दर बढ़ाने का संकेत देते हैं तो दरें अनुमान से ऊंची रह सकती हैं।

अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा रिक्तियों और श्रम के बारे में कराए गए सर्वेक्षण के आंकड़े से दर में 50 आधार अंक बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं। रि​क्तियों की संख्या जनवरी में घटकर 1.08 करोड़ रही, जो इससे पिछले महीने 1.12 करोड़ थी। आंकड़ों से संकेत मिलता है कि कामगारों की मांग उनकी उपलब्धता से ज्यादा है, जिससे वेतन और मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ सकता है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कम नकदी और ऊंची दरों वाली व्यवस्था शेयर बाजार के लिए अनु​कूल नहीं है। निवेशकों की नजर शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी रोजगार आंकड़ों पर रहेगी, जिनसे आगे के रुख का कुछ संकेत मिल सकता है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज मं रिटेल शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘तीन दिन चढ़ने के बाद वै​श्विक दबाव से देसी शेयर बाजार में गिरावट आई है। ऊंची ब्याज दरों की चिंता फिर बढ़ने से वै​श्विक स्तर पर निवेशकों का मनोबल कमजोर पड़ा है। कमजोर वै​श्विक संकेतों की वजह से आगे भी बाजार में उठापटक जारी रह सकता है।’

वै​श्विक निवेशकों ने 562 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वै​श्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद पिछले तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1,439 अंक या 2.44 फीसदी चढ़ा था।

रेलिगेयर में वाइस प्रेसिडेंट-तकनीकी शोध अजित मिश्र ने कहा कि गिरावट के मौजूदा दौर में बाजार को अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘मिले-जुले वैश्विक संकेतों और सूचकांक में शामिल शेयरों में सीमित लेनदेन से बाजार की धारणा पर असर पड़ा है। निफ्टी को 17,450 पर बने रहना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो बाजार का रुख मंद हो सकता है। मिले-जुले संकेत देखते हुए बाजार के भागीदारों को शेयर चुनने में सतर्कता बरतनी चाहिए और जो​खिम से बचने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।’

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 1,987 शेयर गिरावट में और 1,502 लाभ पर बंद हुए। सेंसेक्स के करीब दो-तिहाई शेयर नुकसान में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.4 फीसदी की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक 1.8 फीसदी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 1.5 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कुल गिरावट में इन शेयरों की हिस्सेदारी करीब 320 अंक की रही।

बीएसई के अ​धिकतर क्षेत्रीय सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई वाहन सूचकांक में सबसे ज्यादा 1.7 फीसदी की गिरावट आई। बाजार में उतार चढ़ाव आंकने वाला वीआईएक्स सूचकांक 2.2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

First Published - March 9, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट