facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

सेबी की ​वसूली दर पिछले दशक में 2 फीसदी से कम, भेजे 1,337 रिकवरी नोटिस

सेबी ने वित्त वर्ष 2014 से 1.06 लाख करोड़ रुपये मूल्य के वसूली नोटिस भेजे और वह सिर्फ 1,768 करोड़ रुपये की ही वसूली कर सका।

Last Updated- August 30, 2024 | 10:57 PM IST
Sebi extends futures trading ban on seven agri-commodities till Jan 2025

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)के वसूली नोटिसों के मुकाबले एकत्रित धन की वसूली दर पिछले दशक में दो प्रतिशत से भी कम रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सेबी की सलाना रिपोर्टों का विश्लेषण किया। इससे पता चलता है कि सेबी ने वित्त वर्ष 2014 से 1.06 लाख करोड़ रुपये मूल्य के वसूली नोटिस भेजे और वह सिर्फ 1,768 करोड़ रुपये की ही वसूली कर सका।

शेष 98.3 प्रतिशत की वसूली व्यवहार में संभव नहीं हुई। इन नोटिसों में सामूहिक निवेश योजनाएं (सीआईएस), डीम्ड पब्लिक इश्यू (डीपीआई) और अन्य मसले शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024 में सेबी ने 133 करोड़ रुपये की वसूली की।

सेबी की ओर से जारी रिकवरी नोटिस या डिमांड नोटिस की संख्या में इजाफा हुआ है। 31 मार्च 2024 तक कुल 6,781 रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं।

वित्त वर्ष 2024 में नियामक ने 1,337 रिकवरी नोटिस भेजे। ज्यादा नोटिसों के साथ कुल लंबित नोटिसों की संख्या बढ़कर 3,871 की ऊंचाई पर पहुंच गई।

कुल वसूली योग्य रकम 1.02 लाख करोड़ रुपये में से 63,206 करोड़ रुपये सीआईएस/डीपीआई मामलों से संबं​धित हैं, जो पीएसीएल लिमिटेड और सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन से जुड़े हुए थे।

First Published - August 30, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट