facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

सेबी की ​वसूली दर पिछले दशक में 2 फीसदी से कम, भेजे 1,337 रिकवरी नोटिस

सेबी ने वित्त वर्ष 2014 से 1.06 लाख करोड़ रुपये मूल्य के वसूली नोटिस भेजे और वह सिर्फ 1,768 करोड़ रुपये की ही वसूली कर सका।

Last Updated- August 30, 2024 | 10:57 PM IST
Sebi extends futures trading ban on seven agri-commodities till Jan 2025

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)के वसूली नोटिसों के मुकाबले एकत्रित धन की वसूली दर पिछले दशक में दो प्रतिशत से भी कम रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सेबी की सलाना रिपोर्टों का विश्लेषण किया। इससे पता चलता है कि सेबी ने वित्त वर्ष 2014 से 1.06 लाख करोड़ रुपये मूल्य के वसूली नोटिस भेजे और वह सिर्फ 1,768 करोड़ रुपये की ही वसूली कर सका।

शेष 98.3 प्रतिशत की वसूली व्यवहार में संभव नहीं हुई। इन नोटिसों में सामूहिक निवेश योजनाएं (सीआईएस), डीम्ड पब्लिक इश्यू (डीपीआई) और अन्य मसले शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024 में सेबी ने 133 करोड़ रुपये की वसूली की।

सेबी की ओर से जारी रिकवरी नोटिस या डिमांड नोटिस की संख्या में इजाफा हुआ है। 31 मार्च 2024 तक कुल 6,781 रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं।

वित्त वर्ष 2024 में नियामक ने 1,337 रिकवरी नोटिस भेजे। ज्यादा नोटिसों के साथ कुल लंबित नोटिसों की संख्या बढ़कर 3,871 की ऊंचाई पर पहुंच गई।

कुल वसूली योग्य रकम 1.02 लाख करोड़ रुपये में से 63,206 करोड़ रुपये सीआईएस/डीपीआई मामलों से संबं​धित हैं, जो पीएसीएल लिमिटेड और सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन से जुड़े हुए थे।

First Published - August 30, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट