facebookmetapixel
Cabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठप

अल्गो मामले में सेबी की निपटान योजना, 100 से ज्यादा ब्रोकरों को मिल सकती है राहत

आरोप है कि ब्रोकरों ने कथित तौर पर सुनिश्चित रिटर्न देने वाले अल्गो प्रदाता ट्रेडट्रॉन के एपीआई को अपने ग्राहकों को इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी।

Last Updated- June 09, 2025 | 10:00 PM IST
SEBI

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को उन शेयर ब्रोकरों के लिए निपटान योजना की घोषणा की जो ऐसे अल्गो प्लेटफार्मों से जुड़े थे जिन्हें नियामक ने मानदंडों का उल्लंघन करते पाया था।

मामला गारंटी के साथ रिटर्न का वादा करने वाले एक अल्गो प्लेटफॉर्म का है। इससे 100 से ज्यादा स्टॉक ब्रोकर जुड़े हुए थे। नियामक ने इसकी जांच की। आरोप है कि ब्रोकरों ने कथित तौर पर सुनिश्चित रिटर्न देने वाले अल्गो प्रदाता ट्रेडट्रॉन के एपीआई को अपने ग्राहकों को इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी।
ऐसे स्टॉक ब्रोकर बाजार नियामक की ओर से शुरू की गई कार्यवाही का निपटान और समापन करने में सक्षम होंगे। ब्रोकर 16 जून से सितंबर 2025 तक निपटान के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ALSO READ: अलग-अलग शुल्क वसूलने पर बीएसई पर उठे सवाल, बोले ब्रोकर– सेबी के ट्रू-टु-लेबल नियमों के खिलाफ

सेबी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, यह योजना कुछ अल्गो प्लेटफार्मों से जुड़े उन स्टॉक ब्रोकरों को निपटान का अवसर देगी, जिनके खिलाफ सेबी ने कार्यवाही शुरू की है और जो किसी प्राधिकरण या फोरम यानी न्यायनिर्णायक अधिकारी / प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण / न्यायालयों के समक्ष लंबित हैं।
हालांकि, अगर कोई ब्रोकर इस का लाभ नहीं उठाता है तो उसके खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई जारी रहेगी।

सेबी ने इस समय कोई निपटान राशि तय नहीं की है। एक सूत्र ने पहले बताया था कि यह राशि सभी ब्रोकरों के लिए समान हो सकती है। सेबी 16 जून को निपटान के बारे में और जानकारी मुहैया कराएगा।

इस घटना के बाद बाजार नियामक ने अल्गो प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले खुदरा व्यापारियों के लिए अपने ढांचे को मजबूत किया है। सेबी ने नियमों में बदलाव किया है, अल्गो प्रदाताओं को अनिवार्य रूप से सूचीबद्ध किया है और स्टॉक ब्रोकरों और एक्सचेंजों की जिम्मेदारियां तय की हैं।

First Published - June 9, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट