facebookmetapixel
UP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा है

Bonus Share: 84 साल में पहली बार यह कंपनी देगी शेयरधारकों को बोनस, हर 3 पर मिलेगा 1 शेयर

कंपनी ने इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन कहा गया है कि यह जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

Last Updated- August 16, 2025 | 5:49 PM IST
Bonus Share
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Sayaji Industries Bonus Issue: सयाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने पहली बार अपने 84 साल के इतिहास में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इस ऐलान के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया था। BSE पर कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 261.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे, जो पिछले बंद भाव 248.85 रुपये से काफी अधिक है। कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी, जिसके बाद निवेशकों में उत्साह देखा गया।

भारत में स्टार्च और इसके डेरिवेटिव्स बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में सयाजी इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों के लिए 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर देने का प्रस्ताव रखा है। इसका मतलब है कि प्रत्येक 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले तीन शेयर पर निवेशकों को एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेंगे। यह बोनस शेयर 14 अगस्त, 2025 को हुई बोर्ड बैठक में मंजूर किया गया। कंपनी ने बताया कि इस बोनस के लिए 9.48 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग किया जाएगा, जिसमें से 92.09 लाख रुपये सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से और 8.55 करोड़ रुपये रिटेन्ड अर्निंग्स से लिए जाएंगे।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते डिविडेंड की बौछार, 18 से 22 अगस्त तक लगभग 90 कंपनियां निवेशकों को करेंगी मालामाल

बढ़ेगा शेयर कैपिटल, जल्द आएगी रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन कहा गया है कि यह जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। बोनस शेयर 14 अक्टूबर, 2025 से पहले निवेशकों के खातों में जमा कर दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के बाद कंपनी का पेड-अप और सब्सक्राइब्ड शेयर कैपिटल 63.20 लाख शेयरों से बढ़कर 2.52 करोड़ शेयरों तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही कंपनी का अधिकृत शेयर कैपिटल भी 1 करोड़ शेयरों से बढ़ाकर 3 करोड़ शेयरों तक किया जाएगा। इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए 25 सितंबर, 2025 को होने वाली 84वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में पेश किया जाएगा, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगी।

हालांकि, कंपनी का प्रदर्शन हाल ही में कुछ कमजोर रहा है। जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 3.76 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2.89 करोड़ रुपये के नुकसान से अधिक है। इसके अलावा, इस तिमाही में कंपनी की बिक्री 0.50% घटकर 271.95 करोड़ रुपये रही। फिर भी, बोनस शेयर के ऐलान ने निवेशकों का ध्यान खींचा है और शेयर बाजार में कंपनी की सक्रियता बढ़ी है।

First Published - August 16, 2025 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट