facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

कारोबार अलग करने की बातचीत से चढ़ा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

Last Updated- April 01, 2023 | 12:00 AM IST
Dharma Productions में हिस्सेदारी खरीदने की होड़, Saregama के बाद अब रिलायंस पर टिकी सबकी नजरें Race to buy stake in Dharma Productions, after Saregama now all eyes are on Reliance

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 4.29 फीसदी चढ़कर 2,331 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस शेयर में उछाल उस खबर के एक दिन बाद आई, जिसमें कंपनी ने कहा है कि लेनदार व शेयरधारकों की बैठक 2 मई को होगी, जिसमें जियो फाइनैंशियल सेवा कारोबार को अलग करने पर विचार किया जाएगा।

कंपनी के इस कदम से वित्तीय क्षेत्र (एनबीएफसी समेत) में बड़ी कंपनी सृजित होगी, जिसका नेटवर्थ मार्च 2022 में 25,851 करोड़ रुपये था।

पिछले चार महीने में आरआईएल के शेयर का प्रदर्शन बाजार के मुकाबले कमजोर रहा है और उसमें 18 फीसदी की गिरावट आई है जबकि बीएसई सेंसेक्स में 8 फीसदी की नरमी दर्ज हुई है। इस शेयर ने 20 मार्च को करीब-करीब 52 हफ्ते के निचले स्तर 2,180 रुपये को परखा था। शेयर ने 29 अप्रैल 2022 को 2,855 रुपये के उच्चस्तर को छू लिया था।

शुक्रवार की मजबूत तेजी के बाद रिलायंस अब 200 दिन के रोजान मूविंग एवरेज के ऊपर चली गई है। इसके अलावा कई और चीजों ने इसका रुख सकारात्मक कर दिया है। ऐसे में यह शेयर अल्पावधि में सकारात्मकता के साथ ऊपर का रुख करेगा।

नीचे की ओर, 20 दिन का डीएमए 2,285 रुपये तात्कालिक अवरोध के तौर पर काम करेगा, जिसके नीचे अहम समर्थन स्तर 2,250 रुपये को देखा जा रहा है।

First Published - April 1, 2023 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट