शेयर बाजार

Q4FY24 Results: अगले हफ्ते आ रहा कंडोम बनाने वाली कंपनी का रिजल्ट, 1 साल में 900 फीसदी से भी ज्यादा उछला शेयर

क्यूपिड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में 8.86 करोड़ रुपये का और सितंबर तिमाही (Q2FY24) में 5.12 का नेट प्रॉफिट (net profit) दर्ज किया था।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- April 07, 2024 | 8:05 PM IST

Cupid Share Price: भारतीय एक्सचेंजों में शामिल कंपनियों के वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) के रिजल्ट्स आने शुरू होने वाले हैं। इसके लिए अब आपको महज एक दिन के इंजतार की जरूरत है। सबसे पहले अपने रिजल्ट्स जारी करने में जिस कंपनी का नाम शामिल है- वह है भारत में कंडोम की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी क्यूपिड लिमिटेड (CUPID Ltd.)। कंपनी ने 6 महीने में 522 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं शानदार रिटर्न देने वाली इस कंपनी के बारे में 

कैसी रही पिछली तिमाही की परफॉर्मेंस

क्यूपिड लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में 8.86 करोड़ रुपये का और सितंबर तिमाही (Q2FY24) में 5.12 का नेट प्रॉफिट (net profit) दर्ज किया था। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.58 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, पिछली तिमाही यानी Q3FY24 में कंपनी ने 40.05 करोड़ रुपये का और सितंबर तिमाही में 34.46 का नेट रेवेन्यू (net revenue) दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 159.33 रहा था।

कल आ रहा Q4FY24 का रिजल्ट

ऐसे में 8 अप्रैल 2024 को वित्त वर्ष 24 के पूरे वित्त वर्ष का डेटा सामने आ जाएगा, जिससे यह पता चलेगा कि क्यूपिड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में कैसी परफॉर्मेंस दर्ज की है। बता दें कि कल यानी 8 अप्रैल 2024 को कंपनी अपना तिमाही रिजल्ट जारी करने जा रही है, इसके साथ ही इसका सालाना रिजल्ट भी सामने आएगा, जो निवेशकों के लिए काफी जरूरी होता है। निवेशक कंपनी की पॉजिटिव परफॉर्मेंस को देखते हुए उस कंपनी के शेयरों में निवेश करते हैं ताकि उन्हें बेहतरीन रिटर्न मिल सके।

1 साल में 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

बता दें कि Cupid की मौजूदा बाजार मूल्यांकन (एमकैप) 3,461.78 करोड़ रुपये है। Cupid के शेयरों ने 1 साल में 920 फीसदी के करीब निवेशकों को रिटर्न दिया है। 1 साल पहले जहां कंपनी 12 रुपये के करीब ट्रेड कर रही थी, वह पिछले कारोबारी दिन यानी 5 अप्रैल को 4.96 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 129 रुपये पर बंद हुई। इसके शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 522 फीसदी के करीब बढ़ोतरी दर्ज की है। 6 महीने पहले इसके शेयर 20 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे।

पिछले तीन महीनों का आंकड़ा देखें तो कंपनी ने 98 फीसदी और 1 महीने में 0.94 फीसदी का रिटर्न कंपनी की ओर से निवेशकों को मिला है।

क्यूपिड के शेयर 2 मार्च, 2024 को 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 141.65 रुपये पर पहुंच गए थे। जबकि, 7 जून 2023 को इसके शेयरों ने 12.01 रुपये का 1 साल का निम्नतम स्तर (lowest level) दर्ज किया था।

जानिये Cupid Limited के कंपनी के बारे में

Cupid भारत में मेल और फीमेल कंडोम की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी महाराष्ट्र में नासिक के पास सिन्नार में है। कंपनी सालाना 48 करोड़ पुरुष कंडोम, 5.2 करोड़ महिला कंडोम और 21 करोड़ पाउच ल्यूब्रिकेंट जेली की सालाना उत्पादन क्षमता का दावा करती है। बता दें कि कंपनी भारत में महिला कंडोम बनाने वाली पहली कंपनी भी है।

पिछली तिमाही के दौरान कंपनी ने कहा था कि उसका भारतीय गर्भनिरोधक बाजार (contraceptives market ) अगले 7-10 सालों में 12.2 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि दर (cagr) से बढ़ने का अनुमान है। कंपनी अपने इस स्ट्रेटेजिक कदम से सेक्सुअल वेलनेस सेक्टर में ग्लोबल लेवल पर 105 से ज्यादा देशों में पहुंच बढ़ाने में कामयाब हो सकती है।

First Published : April 7, 2024 | 7:50 PM IST