Q3 results: इस सप्ताह लगभग 36 कंपनियां अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। इनमें टीसीएस, डीमार्ट, मोबिक्विक और आईआरईडीए जैसी कंपनियां शामिल हैं। दूसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहने के बाद एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजे में सुधार आएगा। तीसरी तिमाही ने नतीजे जारी होने का सीजन इस हफ्ते से शुरू हो रहा है।
January 6
एमराल्ड फाइनेंस, सैम्स्रिटा लैब्स, लॉन्ग्सपुर इंटरनेशनल वेंचर्स, एशियन फ्लोरा, मैप्रो इंडस्ट्रीज 6 जनवरी को अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे।
January 7
वन मोबिक्विक, जीएम ब्रुअरीज, कोरे फूड्स, कृष्णा वेंचर्स, दर्शन ओर्ना, यूएच ज़वेरी, वीआर वुडआर्ट और कुछ अन्य 7 जनवरी को परिणाम घोषित करेंगे।
January 8
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स, विविड मर्केंटाइल, आदर्श मर्केंटाइल समेत अन्य कंपनियां 8 जनवरी को तिमाही आंकड़ों की घोषणा करेंगी।
January 9
टीसीएस, इरेडा, टाटा एलेक्सी, जीटीपीएल हैथवे और अन्य कंपनियां 9 जनवरी को दूसरी तिमाही की आय रिपोर्ट करेंगी।
January 10
सीईएससी, पीसीबीएल, इक्विनॉक्स इंडिया, ब्राइटम ग्रुप, स्वाति प्रोजेक्ट्स 10 जनवरी को दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगे।
January 11
डीमार्ट, कंडागिरी स्पिनिंग मिल्स समेत अन्य कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे 11 जनवरी को घोषित करेंगी।
लो, DMart को लेकर आ गई बड़ी खबर, FMCG की टॉप कंपनी से लाए नया CEO, पढ़े विस्तार से