Q1 results today, 23 July: इंफोसिस (Infosys), डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स समेत 60 कंपनियां आज यानी बुधवार (23 जुलाई) को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी करेंगी।
इसके अलावा बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, बोरोसिल रिन्यूएबल्स, जॉनसन फार्माकेयर, सफायर फूड्स और रतनइंडिया पावर भी उन कंपनियों में लिस्ट में शामिल हैं, जो अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स का ऐलान करेंगी।
इन्फोसिस बुधवार को 30 जून को समाप्त तिमाही (Q1) के लिए अपने नतीजों की घोषणा करेगी। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि आईटी सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी अपने फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में मजबूती के सहारे रेवेन्यू में वृद्धि दर्ज करेगी। हालांकि नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर गिरावट का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Paytm में दिखा टर्नअराउंड! मुनाफे में पहली बार उछाल, ब्रोकरेज बोले- ₹1,320 तक जाएगा भाव
इस बीच, बुधवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
1 आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड
2 ऐस अल्फा टेक लिमिटेड
3 एशियन वेयरहाउसिंग लिमिटेड
4 ऑरम प्रॉपटेक लिमिटेड
5 बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
6 बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड
7 भारत बिजली लिमिटेड-$
8 बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड
9 बायोजेन फार्माकेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
10 बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड
11 सिग्निटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
12 सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड
13 कोफोर्ज लिमिटेड
14 दार्जिलिंग रोपवे कंपनी लिमिटेड
15 डायना टी कंपनी लिमिटेड
16 डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड
17 फिलाटेक्स इंडिया लिमिटेड
18 फोर्स मोटर्स लिमिटेड
19 फिनक्स कैपिटल लिमिटेड
20 एचएमटी लिमिटेड
21 डायनेमिक केबल्स लिमिटेड
22 डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड
23 इंफोसिस लिमिटेड
24 जयात्मा एंटरप्राइजेज लिमिटेड
25 जॉनसन फार्माकेयर लिमिटेड
26 खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
27 महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड
28 एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
29 मास्ट्रोस इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस सिस्टम्स लिमिटेड
30 महिंद्रा हॉलिडेज़ एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड
31 मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल लिमिटेड
32 ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड
33 ओमेगा एजी-सीड्स पंजाब लिमिटेड
34 ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स लिमिटेड
35 पीसीबीएल केमिकल लिमिटेड
36 परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड
37 पीएनबी गिल्ट्स लिमिटेड
38 पॉंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
39 प्रीमियर पॉलीफिल्म लिमिटेड
40 रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड
41 रतनइंडिया पावर लिमिटेड
42 संपन्न उत्पादन इंडिया लिमिटेड
43 सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड
44 सप्तक केम एंड बिजनेस लिमिटेड
45 सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
46 स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स लिमिटेड
47 सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड
48 एसआरएफ लिमिटेड
49 एसवीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड
50 सिंजेन इंटरनेशनल लिमिटेड
51 सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड
52 टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
53 थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
54 त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज लिमिटेड
55 टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड
56 अल्ट्रामरीन एंड पिगमेंट्स लिमिटेड-$
57 वेनमैक्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
58 वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लिमिटेड
59 यश ट्रेडिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड
60 जोडिएक-जेआरडी-एमकेजे लिमिटेड