Representational Image
PSU Bank to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (16 सितंबर) को जोरदार तेजी के बीच हैवीवेट सरकारी बैंक शेयर केनरा बैंक (Canara Bank) आधा फीसदी से ज्यादा उछल गया। मजबूत फंडामेंटल्स और बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की सहायक कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस जल्द आईपीओ लाने की तैयारी में है। BSE पर मंगलवार को कारोबार के आखिर में ये हैवीवेट बैंक शेयर 0.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 135 रुपये रखा है। मंगलवार को शेयर 113 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है।
बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 5 फीसदी उछला है।
मंगलवार को केनरा बैंक में 113.65 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। इंट्राडे में शेयर ने 113.85 का हाई और 112.50 का लो बनाया। शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (119.30) से करीब 5 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। BSE पर बैंक का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि केनरा बैंक की सहायक कंपनी, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को अपने DRHP के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है, जिससे उसे अपने आगामी IPO के लिए एक अपडेटेड RHP दाखिल करने की अनुमति मिल गई है। बैंक को उम्मीद है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) धीरे-धीरे बढ़कर 2.75-2.8% हो जाएगा, जिसे फंड की लागत में कमी और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में बेहतर आउटलुक से मदद मिलेगी। लोन ग्रोथ स्थिर रही है और रिटेल क्षेत्र में सपोर्ट मिला है।
बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार हुआ है, स्लिपेज में भी लगातार कमी देखी जा रही है, जिससे बैंक के लिए कर्ज की लागत दायरे में बनी है।
ब्रोकरेज का अनुमान है कि केनरा बैंक वित्त वर्ष 2027ई के लिए 1.1%/19% का आरओए/आरओई जेनरेट करेगा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)