शेयर बाजार

कंजम्प्शन थीम पर बनेगा मुनाफा! Trent, ABFRL, Indian Hotels समेत इन 10 स्टॉक्स में BUY की सलाह; नोट करें टारगेट्स

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी (लाइफस्टाइल, होटल्स, टेक्सटाइल्स) सेक्टर के नतीजों की समीक्षा के बाद आउटलुक दिया है। Q2 नतीजे मिलेजुले रहे।

Published by
आशुतोष ओझा   
Last Updated- November 25, 2024 | 4:12 PM IST

Stocks to Buy: शेयर बाजार में बीते दो कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखाई है। सोमवार (25 नवंबर) को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इससे पहले, वॉलेटाइल ग्लोबल सेंटीमेंट्स, विदेशी निवेशकों (FIIs) की ताबड़तोड़ बिकवाली और दूसरी तिमाही (Q2FY25) के कमजोर नतीजों के चलते बाजार में अच्छा खासा करेकशन देखने को मिला। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों के बाद कुछ सेक्टर्स का आउटलुक बेहतर है और उनमें चुनिंदा शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी (लाइफस्टाइल, होटल्स, टेक्सटाइल्स) सेक्टर के नतीजों की समीक्षा के बाद आउटलुक जारी किया है। उसका कहना है कि नतीजे मिलेजुले रहे। लेकिन दूसरी छमाही में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है।

लाइफस्टाइल, होटल्स और टेक्सटाइल में आएगा सुधार

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लाइफस्टाइल फैशन और QSR सेक्टर में सुस्ती देखने को मिली। महंगाई, श्राद्ध पक्ष और मौसम संबंधी चुनौतियों के चलते सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) धीमी रही। त्योहारी और शादी के सीजन से फुटफॉल में सुधार की उम्मीद है।

होटल सेक्टर की बात करें तो कमजोर तिमाही में भी होटलों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी छमाही (H2FY25) में मजबूती जारी रहेगी। वहीं, टेक्सटाइल सेक्टर में गारमेंट कंपनियों का परफॉर्मेंस घरेलू टेक्सटाइल कंपनियों की तुलना में बेहतर रही। आगे इन्वेंट्री में सुधार के चलते बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

किन स्टॉक्स पर रखें नजर

ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 3-4 वर्षों में होटल सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि रूम डिमांड, रूम सप्लाई से ज्यादा रहने की संभावना है। IHCL, Lemon Tree Hotels, और Samhi Hotels रूम एडिशन और कर्ज घटाने पर फोकस के चलते पसंदीदा कंपनियों में शामिल हैं।

लाइफस्टाइल फैशन और फुटवियर सेक्टर को त्योहारी और शादी के सीजन के चलते बूस्ट मिल सकता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोर, रिटेल स्पेस का विस्तार और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो एक्सपेंशन लॉन्ग टर्म में कंपनियों को अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं। इनमें Trent, ABFRL और V2 Retail ब्रोकरेज की पसंदीदा लिस्ट में है।

QSR (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट) में मजबूत डिलीवरी मॉडल से अच्छा सुधार आ सकता है। इसमें Jubilant Foodworks पसंदीदा स्टॉक है। कंपनी ग्लोबल मार्केट में विस्तार के जरिए एसेट-लाइट मॉडल पर आगे की स्ट्रैटजी बना रही है।

टेक्सटाइल सेक्टर की बात करें तो ग्लोबल रिटेलर्स की इन्वेंट्री खत्म हो रही है, इससे डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है। लंबे समय में भारत के टेक्सटाइल उद्योग को वैल्यू एडेड प्रोडक्ट, चाइन प्लस 1 और बांग्लादेश प्लस 1 जैसे कारक, सरकारी ट्रेड एग्रीमेंट और PLI स्कीम से फायदा होगा। इनमें Welspun Living, Gokaldas Exports और Himatsingka Seide पसंदीदा कंपनी है।  मीडिया और एंटरटेनमेंट सेगमेंट से Saregama India ब्रोकरेज की रडार पर है। कंपनी अपने 30 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ की ओर अग्रसर है।

इन 10 स्टॉक्स पर BUY की सलाह

स्टॉक रेटिंग टारगेट प्राइस (रु. में)
ABFRL BUY 385
Trent BUY 8,162
Titan Company BUY 3,745
Jubilant Foodworks BUY 765
Restaurant Brands BUY 117
Indian Hotels BUY 910
Wonderla Holidays BUY 991
Gok aldas Exports BUY 1,140
KPR Mill BUY 1,080
Welspun Living BUY 189

 

 

डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published : November 25, 2024 | 4:12 PM IST