facebookmetapixel
ग्रीनलैंड पर रार से सहमा बाजार, सेंसेक्स में 1,066 अंक और निफ्टी में 353 अंक की आई बड़ी गिरावटम्युचुअल फंड ने की कैपिटल गेन टैक्स में राहत की मांग, होल्डिंग पीरियड के हिसाब से नया टैक्स ढांचा सुझाया2026 का बजट बाजार के लिए बड़ी घटना नहीं: जियो ब्लैकरॉक एएमसीटैरिफ और भू-राजनीतिक तनावों से स्मॉलकैप पर दबाव, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 8 महीने में सबसे नीचेरिटेल निवेशकों को मोटे रिटर्न का इंतजार, मिडकैप-स्मॉलकैप और PMS रिटर्न पर दबावग्लोबल स्तर पर चमकी लैम्बॉर्गिनी: दुनिया में रिकॉर्ड डिलिवरी, पर भारत में बिक्री हल्की फिसलीभारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरूEditorial: इंडिगो पर ₹22.20 करोड़ का जुर्माना नाकाफी, DGCA की भूमिका पर सवालउत्तर भारत में वायु प्रदूषण: मानव जनित संकट, अस्थायी उपायों से आगे स्थायी नीति की जरूरतQ4 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! हिंदुस्तान जिंक के CEO का दावा: चौथी तिमाही होगी सबसे मजबूत

NSE की एक्सपायरी बदलने की तैयारी, सेबी से मांगी मंजूरी

सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने दिल्ली में उद्योग निकाय एसोचैम के एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि बाजार नियामक जल्द ही इस पर सर्कुलर जारी करेगा।

Last Updated- May 22, 2025 | 10:50 PM IST
NSE

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अनुरोध किया है कि वह उसे अपने इंडेक्स डेरिवेटिव अनुबंधों की साप्ताहिक एक्सपायरी को गुरुवार से बदलकर मंगलवार करने की इजाजत दे। एक्सचेंज ने इससे पहले एक्सपायरी सोमवार को करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी, क्योंकि बाजार नियामक ने सप्ताह में एक्सपायरी को केवल दो दिन – मंगलवार और गुरुवार तक सीमित करने का प्रस्ताव रखा था। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने दिल्ली में उद्योग निकाय एसोचैम के एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि बाजार नियामक जल्द ही इस पर सर्कुलर जारी करेगा।

इस महीने की शुरुआत में सेबी की सेकंडरी मार्केट एडवाइजरी कमेटी ने प्रस्तावों पर चर्चा की थी। प्रस्ताव के पीछे बाजार नियामक का उद्देश्य एक्सपायरी वाले दिन के उतार-चढ़ाव को कम करना था। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि सभी ‘विचारों’ का विश्लेषण करने के बाद एक्सचेंज इस निष्कर्ष पर पहुंचा होगा कि इंडेक्स पर डेरिवेटिव अनुबंधों की एक्सपायरी के लिए मंगलवार सबसे ठीक रहेगा।

उल्लेखनीय है कि इस समय बीएसई के इंडेक्स ऑप्शंस अनुबंध मंगलवार को एक्सपायर होते हैं। इस संबंध में प्रति​क्रिया के लिए सेबी, एनएसई और बीएसई को भेजे गए ईमेल सवालों का जवाब नहीं मिला।

एनएसआई आईपीओ का मसला सुलझा रहा सेबी

सेबी चेयरमैन पांडे ने गुरुवार को दिल्ली में पूंजी बाजार से जुड़े एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि बाजार नियामक एनएसई के आईपीओ से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए काम कर रहा है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई समय-सीमा नहीं बताई, लेकिन कहा कि इसे जल्द निपटाया जा सकता है।

First Published - May 22, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट