नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अनुरोध किया है कि वह उसे अपने इंडेक्स डेरिवेटिव अनुबंधों की साप्ताहिक एक्सपायरी को गुरुवार से बदलकर मंगलवार करने की इजाजत दे। एक्सचेंज ने इससे पहले एक्सपायरी सोमवार को करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी, क्योंकि बाजार नियामक ने सप्ताह में एक्सपायरी को केवल दो दिन – मंगलवार और गुरुवार तक सीमित करने का प्रस्ताव रखा था। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने दिल्ली में उद्योग निकाय एसोचैम के एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि बाजार नियामक जल्द ही इस पर सर्कुलर जारी करेगा।
इस महीने की शुरुआत में सेबी की सेकंडरी मार्केट एडवाइजरी कमेटी ने प्रस्तावों पर चर्चा की थी। प्रस्ताव के पीछे बाजार नियामक का उद्देश्य एक्सपायरी वाले दिन के उतार-चढ़ाव को कम करना था। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि सभी ‘विचारों’ का विश्लेषण करने के बाद एक्सचेंज इस निष्कर्ष पर पहुंचा होगा कि इंडेक्स पर डेरिवेटिव अनुबंधों की एक्सपायरी के लिए मंगलवार सबसे ठीक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि इस समय बीएसई के इंडेक्स ऑप्शंस अनुबंध मंगलवार को एक्सपायर होते हैं। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए सेबी, एनएसई और बीएसई को भेजे गए ईमेल सवालों का जवाब नहीं मिला।
सेबी चेयरमैन पांडे ने गुरुवार को दिल्ली में पूंजी बाजार से जुड़े एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि बाजार नियामक एनएसई के आईपीओ से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए काम कर रहा है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई समय-सीमा नहीं बताई, लेकिन कहा कि इसे जल्द निपटाया जा सकता है।