facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

NSE की एक्सपायरी बदलने की तैयारी, सेबी से मांगी मंजूरी

सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने दिल्ली में उद्योग निकाय एसोचैम के एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि बाजार नियामक जल्द ही इस पर सर्कुलर जारी करेगा।

Last Updated- May 22, 2025 | 10:50 PM IST
NSE

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अनुरोध किया है कि वह उसे अपने इंडेक्स डेरिवेटिव अनुबंधों की साप्ताहिक एक्सपायरी को गुरुवार से बदलकर मंगलवार करने की इजाजत दे। एक्सचेंज ने इससे पहले एक्सपायरी सोमवार को करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी, क्योंकि बाजार नियामक ने सप्ताह में एक्सपायरी को केवल दो दिन – मंगलवार और गुरुवार तक सीमित करने का प्रस्ताव रखा था। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने दिल्ली में उद्योग निकाय एसोचैम के एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि बाजार नियामक जल्द ही इस पर सर्कुलर जारी करेगा।

इस महीने की शुरुआत में सेबी की सेकंडरी मार्केट एडवाइजरी कमेटी ने प्रस्तावों पर चर्चा की थी। प्रस्ताव के पीछे बाजार नियामक का उद्देश्य एक्सपायरी वाले दिन के उतार-चढ़ाव को कम करना था। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि सभी ‘विचारों’ का विश्लेषण करने के बाद एक्सचेंज इस निष्कर्ष पर पहुंचा होगा कि इंडेक्स पर डेरिवेटिव अनुबंधों की एक्सपायरी के लिए मंगलवार सबसे ठीक रहेगा।

उल्लेखनीय है कि इस समय बीएसई के इंडेक्स ऑप्शंस अनुबंध मंगलवार को एक्सपायर होते हैं। इस संबंध में प्रति​क्रिया के लिए सेबी, एनएसई और बीएसई को भेजे गए ईमेल सवालों का जवाब नहीं मिला।

एनएसआई आईपीओ का मसला सुलझा रहा सेबी

सेबी चेयरमैन पांडे ने गुरुवार को दिल्ली में पूंजी बाजार से जुड़े एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि बाजार नियामक एनएसई के आईपीओ से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए काम कर रहा है। हालांकि उन्होंने इसकी कोई समय-सीमा नहीं बताई, लेकिन कहा कि इसे जल्द निपटाया जा सकता है।

First Published - May 22, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट