facebookmetapixel
Magicbricks अपने प्रोडक्ट्स में AI बढ़ाएगा, अगले 2-3 साल में IPO लाने की भी तैयारीअनिश्चितता के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था लचीली, भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत: RBI गवर्नर9 महीनों में 61% की शानदार उछाल: क्या 2025 में चांदी सोने से आगे निकल जाएगी?Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट से J&K तक पहली बार 100 से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर रचा नया इतिहासRBI e-Rupee: क्या होती है डिजिटल करेंसी और कैसे करती है काम?इन 15 स्टॉक्स में छिपा है 32% तक का मुनाफा! Axis Securities ने बनाया टॉप पिक, तुरंत चेक करें स्टॉक्स की लिस्टMarket This Week: बैंकिंग-मेटल स्टॉक्स से बाजार को बल, सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹5.7 ट्रिलियन बढ़ीGST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साहअमेरिका से लेकर भारत तक, जानें किस देश की तिजोरी में है सबसे ज्यादा सोनादिल्ली में एक राइडर ने भरा ₹61,000 जुर्माना! बिना हेलमेट बाइक चलाना बन रहा महंगा सौदा

Pharma Stock पर मिल सकता है 33% रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹300 का दिया टारगेट

कोटक सिक्योरिटीज ने पीरामल फार्मा पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए 'BUY' की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ₹300 का टारगेट प्राइस दिया है।

Last Updated- April 04, 2025 | 1:45 PM IST
Torrent Pharma Stock

Pharma Stock: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (4 अप्रैल) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के इम्पोर्ट टैरिफ लागू करने, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के चलते बाजार में गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 800 से ज्यादा अंक गिर गया। जबकि निफ्टी-50 भी 23 हजार के नीचे फिसल गया। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने फार्मा सेक्टर के स्टॉक पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) पर दांव लगाने की सलाह दी है।

Piramal Pharma: टारगेट प्राइस ₹300| रेटिंग BUY| अपसाइड 33%|

कोटक सिक्योरिटीज ने पीरामल फार्मा पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ₹300 का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 33% का शानदार रिटर्न दे सकता है। पीरामल फार्मा के शेयर गुरुवार (3 अप्रैल) को 230 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि शुक्रवार को यह बीएसई पर 3.54% गिरकर 221 रुपये पर थे।

स्टॉक के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 25% करेक्ट हो चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट आई है और इस दौरान यह लगभग 14% चढ़ा है। वहीं, तीन महीने में स्टॉक 13% गिरा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 63.12% और दो साल में 216.65% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 307.85 रुपये और लो 132.05 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 29,444.87 करोड़ रुपये है।

ALSO READ | 36% चढ़ सकता है Adani Group का ये दिग्गज स्टॉक! Q4 अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, BUY की दी सलाह

Piramal Pharma पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने कहा कि पीरामल फार्मा ने खुद को एक मजबूत कॉन्ट्रैक्ट, रिसर्च, ग्रोथ और मैन्यूफैक्चरिंग संगठन कंपनी के रूप में स्थापित कर लिया है। इसकी विशिष्ट क्षमताएं इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाती हैं।

ब्रोकरेज ने कहा हमें उम्मीद है कि इनोवेशन और डिफरेंशिएटेड प्रोजेक्ट्स में कंपनी की भागीदारी और तेज़ी से बढ़ेगी। साथ ही अनुमान है कि कंपनी का शुद्ध लाभ FY26 में 375.1% और FY27 में 119.1% की दर से बढ़ेगा। फिलहाल यह स्टॉक FY27E EPS के आधार पर 54.9x के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। हम इस स्टॉक पर DCF आधारित ₹300 के फेयर वैल्यू के साथ ‘BUY’ की सलाह दे रहे हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - April 4, 2025 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट