Pharma Stock: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (4 अप्रैल) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के इम्पोर्ट टैरिफ लागू करने, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के चलते बाजार में गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 800 से ज्यादा अंक गिर गया। जबकि निफ्टी-50 भी 23 हजार के नीचे फिसल गया। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने फार्मा सेक्टर के स्टॉक पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) पर दांव लगाने की सलाह दी है।
कोटक सिक्योरिटीज ने पीरामल फार्मा पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ₹300 का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 33% का शानदार रिटर्न दे सकता है। पीरामल फार्मा के शेयर गुरुवार (3 अप्रैल) को 230 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि शुक्रवार को यह बीएसई पर 3.54% गिरकर 221 रुपये पर थे।
स्टॉक के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 25% करेक्ट हो चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट आई है और इस दौरान यह लगभग 14% चढ़ा है। वहीं, तीन महीने में स्टॉक 13% गिरा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 63.12% और दो साल में 216.65% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 307.85 रुपये और लो 132.05 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 29,444.87 करोड़ रुपये है।
ALSO READ | 36% चढ़ सकता है Adani Group का ये दिग्गज स्टॉक! Q4 अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, BUY की दी सलाह
ब्रोकरेज ने कहा कि पीरामल फार्मा ने खुद को एक मजबूत कॉन्ट्रैक्ट, रिसर्च, ग्रोथ और मैन्यूफैक्चरिंग संगठन कंपनी के रूप में स्थापित कर लिया है। इसकी विशिष्ट क्षमताएं इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाती हैं।
ब्रोकरेज ने कहा हमें उम्मीद है कि इनोवेशन और डिफरेंशिएटेड प्रोजेक्ट्स में कंपनी की भागीदारी और तेज़ी से बढ़ेगी। साथ ही अनुमान है कि कंपनी का शुद्ध लाभ FY26 में 375.1% और FY27 में 119.1% की दर से बढ़ेगा। फिलहाल यह स्टॉक FY27E EPS के आधार पर 54.9x के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। हम इस स्टॉक पर DCF आधारित ₹300 के फेयर वैल्यू के साथ ‘BUY’ की सलाह दे रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।