facebookmetapixel
मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीBihar Election Phase-1 Voting: सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37% वोटिंग

रेटिंग अपग्रेड के बाद भागेगा ये Pharma Stock! ब्रोकरेज ने दिया 18% अपसाइड का नया टारगेट

Pharma Stock: जेपी मॉर्गन ने टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर 'Overweight' कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3800 कर दिया है।

Last Updated- June 27, 2025 | 2:16 PM IST
Torrent Pharma Stock

Pharma Stock To Buy: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharmaceuticals Ltd) के शेयर शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन की तरफ से स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड करने के चलते आई है।

टोरेंट फार्मा के शेयर दोपहर 1:30 बजे बीएसई पर 68.35 रुपये या 2.12 फीसदी की बढ़त लेकर 3294.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। जानते हैं ब्रोकरेज का कंपनी पर क्या कहना है;

Also Read: ₹250 का भाव टच करेगा ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; 23% तक रिटर्न का मौका

Torrent Pharma: टारगेट प्राइस ₹3800| रेटिंग Overweight|

ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘Overweight’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3800 कर दिया है। पहले यह 3650 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 18% का अपसाइड दिखा सकता है। टोरेंट फार्मा के शेयर गुरुवार को 3225 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक अपग्रेड का कारण भारत में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम है, जो आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। ब्राज़ील में भी कारोबार की ग्रोथ अब बेहतर दिख रही है। इसकी वजह मजबूत प्रदर्शन और करंसी में हुए पिछले नुकसान के कारण बना अनुकूल आधार है।

ब्रोकरेज ने कहा कि टोरेंट फार्मा के पास भारत में उभरते GLP-1 अवसर में अपनी हिस्सेदारी से अधिक कब्जा करने की क्षमता है। कंपनी की कार्डियोमेटाबॉलिक केयर में लीडरशिप इसकी मदद कर सकती है। जेपी मॉर्गन का मानना है कि यह अवसर टोरेंट की सालाना ग्रोथ में 100 से 200 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा कर सकता है।

Also Read: Jio BlackRock को सेबी से मिली स्टॉकब्रोकर की हरी झंडी, अप्रूवल मिलते ही जियो फाइनेंशियल का शेयर चमका; 5% उछला

Torrent Pharma Share History

टोरेंट फार्मा का शेयर एक महीने में 3% से ज्यादा चढ़ा है। तीन महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। छह महीने में स्टॉक में करीब 3% की गिरावट आई है। हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 18% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दो साल में स्टॉक ने 75% और तीन साल में 130% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,589.95 रुपये और 52 वीक लो 2,755 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,11,480 करोड़ रुपये है।

 

First Published - June 27, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट