facebookmetapixel
भारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के पास; IT इंडेक्स चमका, ऑटो सेक्टर कमजोर

रेटिंग अपग्रेड के बाद भागेगा ये Pharma Stock! ब्रोकरेज ने दिया 18% अपसाइड का नया टारगेट

Pharma Stock: जेपी मॉर्गन ने टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर 'Overweight' कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3800 कर दिया है।

Last Updated- June 27, 2025 | 2:16 PM IST
Torrent Pharma Stock

Pharma Stock To Buy: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharmaceuticals Ltd) के शेयर शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन की तरफ से स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड करने के चलते आई है।

टोरेंट फार्मा के शेयर दोपहर 1:30 बजे बीएसई पर 68.35 रुपये या 2.12 फीसदी की बढ़त लेकर 3294.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। जानते हैं ब्रोकरेज का कंपनी पर क्या कहना है;

Also Read: ₹250 का भाव टच करेगा ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; 23% तक रिटर्न का मौका

Torrent Pharma: टारगेट प्राइस ₹3800| रेटिंग Overweight|

ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘Overweight’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3800 कर दिया है। पहले यह 3650 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 18% का अपसाइड दिखा सकता है। टोरेंट फार्मा के शेयर गुरुवार को 3225 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक अपग्रेड का कारण भारत में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम है, जो आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। ब्राज़ील में भी कारोबार की ग्रोथ अब बेहतर दिख रही है। इसकी वजह मजबूत प्रदर्शन और करंसी में हुए पिछले नुकसान के कारण बना अनुकूल आधार है।

ब्रोकरेज ने कहा कि टोरेंट फार्मा के पास भारत में उभरते GLP-1 अवसर में अपनी हिस्सेदारी से अधिक कब्जा करने की क्षमता है। कंपनी की कार्डियोमेटाबॉलिक केयर में लीडरशिप इसकी मदद कर सकती है। जेपी मॉर्गन का मानना है कि यह अवसर टोरेंट की सालाना ग्रोथ में 100 से 200 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा कर सकता है।

Also Read: Jio BlackRock को सेबी से मिली स्टॉकब्रोकर की हरी झंडी, अप्रूवल मिलते ही जियो फाइनेंशियल का शेयर चमका; 5% उछला

Torrent Pharma Share History

टोरेंट फार्मा का शेयर एक महीने में 3% से ज्यादा चढ़ा है। तीन महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। छह महीने में स्टॉक में करीब 3% की गिरावट आई है। हालांकि, एक साल में स्टॉक ने 18% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दो साल में स्टॉक ने 75% और तीन साल में 130% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,589.95 रुपये और 52 वीक लो 2,755 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,11,480 करोड़ रुपये है।

 

First Published - June 27, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट