facebookmetapixel
डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौका

Stock Market Update: हरे निशान में शेयर बाजार, Sensex 72 हजार के करीब और Nifty 21,900 के पार

Stock Market Today: एमएंडएम (M&M) 4 फीसदी चढ़ गया, जिससे सेंसेक्स में बढ़त हुई, इसका तीसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 2,454 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- February 15, 2024 | 2:26 PM IST
Share Market
Representative Image

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार की आज यानी गुरुवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 72,044 पर और एनएसई निफ्टी 65 अंक बढ़कर 21,900 पर पहुंच गया।

एमएंडएम (M&M) 4 फीसदी चढ़ गया, जिससे सेंसेक्स में बढ़त हुई, इसका तीसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 2,454 करोड़ रुपये हो गया। विप्रो, एनटीपीसी, एचसीएलटेक, इंफोसिस, टेक एम, टीसीएस और पावर ग्रिड सेंसेक्स और निफ्टी पर प्रॉफिट में रहे।

दूसरी ओर, नेस्ले, एचयूएल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर रहे।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।

सेक्टरों में, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1 प्रतिशत ऊपर था, जिससे बढ़त हुई। निफ्टी ऑटो, मेटल और पीएसबी सूचकांक अन्य गेनर्स रहे। प्राइवेट बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.8 फीसदी टूटा।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch: RIL, Paytm, Vedanta, Coal India जैसे स्टॉक्स पर रखें नजर, बाजार में दिख सकती है हलचल

ग्लोबल संकेत

आज सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निक्केई और एएसएक्स 200 में 0.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई, जबकि जापानी अर्थव्यवस्था लगातार दूसरी बार चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 0.4 फीसदी गिरने के साथ मंदी की चपेट में आ गई। कोस्पी और हैंग सेंग ने लाभ कम करके गिरावट दर्ज की।

अमेरिका में रातों-रात इंडेक्स में सुधार हुआ क्योंकि एसएंडपी 500 में 0.96 प्रतिशत, डॉव में 0.4 प्रतिशत और नैस्डैक में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें: Paytm Shares News: फिर बदली पेटीएम की सर्किट लिमिट, इंट्रा-डे में लिमिट घटकर हुई 5 फीसदी

कल कैसी थी बाजार की चाल?

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट से उबरते हुए लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एसबीआई (SBI), रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट लेकर 71,035.25 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 70,809.84 के नीचले लेवल तक भी चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 277.98 अंक की बढ़त लेकर 71,833.17 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.45 प्रतिशत या 96.80 अंक चढ़कर 21,840.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 150 अंक तक लुढ़क गया था।

First Published - February 15, 2024 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट