facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

Paytm Shares News: फिर बदली पेटीएम की सर्किट लिमिट, इंट्रा-डे में लिमिट घटकर हुई 5 फीसदी

RBI की कार्रवाई के बाद लगातार दो कारोबारी दिनों में इसके शेयर 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर आकर बंद हुए थे।अब इस लिमिट को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

Last Updated- February 15, 2024 | 9:30 AM IST
Paytm Share news Today- पेटीएम शेयर lower circuit

Paytm Shares News Updates: पेटीएम की परेशानियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं। नियामकीय परेशानियों का सामना कर रही पेटीएम को ईडी के नोटिस के बाद एक और झटका लगा है। पेटीएम के शेयरों के लिए सर्किट लिमिट और घटा दी गई है। RBI की कार्रवाई के बाद लगातार दो कारोबारी दिनों में इसके शेयर 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर आकर बंद हुए थे। इसके बाद इस लिमिट को घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया और अब इस लिमिट को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। पहले से ही कंपनी और इसकी सब्सिडियरीज और एसोसिएट पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ED जैसी अथॉरिटीज से नोटिस मिला है।

सर्किट लिमिट घटाने से क्या होगा असर

Paytm Shares की सर्किट लिमिट घटाने का मतलब ये है कि अब इसके शेयर एक दिन में अधिकतम 5 फीसदी ही चढ़-उतर सकते हैं। जैसे कि पेटीएम के शेयर बीएसई पर बुधवार 14 फरवरी को 10 फीसदी 342.35 टूटकर 342.35 रुपये पर बंद हुए थे। अब आज अगर इसमें बिकवाली का दबाव रहता है तो यह अधिकतम 10 फीसदी की बजाय 5 फीसदी फिसलकर 325.25 रुपये तक ही आ सकता है। वहीं अगर इसमें खरीदारी का रुझान लौटता है तो यह अधिकतम 5 फीसदी उछलकर 359.45 रुपये पर पहुंच सकता है।

ये पढ़ें- Paytm Payments Bank मामले में ED ने शुरू की FEMA उल्लंघन की जांच

ED से क्यों मिला है Paytm को नोटिस

Paytm ब्रांड और उसकी बैंकिंग इकाई Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस को संबंधित इकाइयों के ग्राहकों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियों से नोटिस मिले हैं।

Paytm ने कहा कि कंपनी और उसकी सहयोगी इकाई Paytm पेमेंट्स बैंक अधिकारियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जानकारी, दस्तावेज उपलब्ध करा रही है। Paytm ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी सहयोगी इकाई Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पैसा बाहर भेजने का काम नहीं करती है।

ये पढ़ें- Paytm को ED और अन्य जांच एजेंसियों से नोटिस, शेयरों में भारी गिरावट

वित्तीय मंच ने कहा, “वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल), उसकी अनुषंगी कंपनियों और सहयोगी पीपीबीएल को समय-समय पर ग्राहकों के संबंध में ED सहित अन्य विभागों से सूचना, दस्तावेज और स्पष्टीकरण के लिए नोटिस और मांगें प्राप्त होती रही हैं…इस बारे में सभी जरूरी जानकारी अधिकारियों को दी जा रही है।’’

 

 

First Published - February 15, 2024 | 9:30 AM IST

संबंधित पोस्ट