PSU Stock to Buy: ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। इस बीच दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयरों में निवेश का मौका बन रहा है। Maharatna PSU ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के स्टॉक में दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद एक नया सेंटीमेंट बन सकता है। स्टॉक आगे तेजी दिखा सकता है। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस PSU Stock ओएनजीसी पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्टॉक पर 42 फीसदी तक के अपसाइड के टारगेट दिए हैं। बाजार में जारी बिकवाली के बीच यह शेयर बीते 1 हफ्ते में करीब 7 फीसदी टूट चुका है।
ONGC: ₹364 तक जा सकता है भाव
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique) ने ONGC पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 327 से बढ़ाकर 364 रुपये किया है। 12 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 256 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 42 फीसदी का रिटर्न जेनरेट कर सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे उसके अनुमान से बेहतर रहे हैं। कंपनी का रेवेन्यू ब्रोकरेज के 33800 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 33900 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, यह पछिले साल की समान तिमाही के मुकाबले 4 फीसदी कम है। स्टैंडअलोन कामकाजी मुनाफा यानी एबिटडा 17000 करोड़ रुपये पर सपाट रहा। हालांकि, यह ब्रोकरेज के 16,300 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने FY25/26/27 के लिए ऑयल प्राइस का अनुमान क्रमश: 74 डॉलर प्रति बैरल, 70 डॉलर प्रति बैरल, 70 डॉलर प्रति बैरल किया है। पहले यह अनुमान क्रमश: 80 डॉलर प्रति बैरल, 75 डॉलर प्रति बैरल, 70 डॉलर प्रति बैरल था। हालांकि, बहुत ज्यादा कंजर्वेटिव प्रोडक्टशन अनुमान को कंपनी के गाइडेंस लेवल के करीब रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि प्रोडक्शन ग्रोथ और मजबूत फ्री कैश फ्लो के चलते स्टॉक की री-रेटिंग हो सकती है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ओएनजीसी पर 330 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खीरदारी की सलाह बनाए रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में वॉल्यूम ग्रोथ बड़ा ट्रिगर होगा। कंपनी ने FY24-FY27 के दौरान कुल प्रोडक्शन वॉल्यूम में 11 फीसदी ग्रोथ का अनुमन रखा है। KG 98/2 एसेट, दमन से प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
जेएफ फाइनेंशियल (JM Financial) ने ओएनजीसी पर खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 325 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे मौटे तौर पर अनुमान के मुताबिक रहे हैं।
हालांकि, ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने ओएनजीसी पर 230 के टारगेट के साथ ‘Reduce’ की रेटिंग दी है। HDFC Securities ने Reduce की राय दी है। टारगेट 265 रुपये प्रति शेयर रखा है।
ONGC: कैसे रहे Q2 नतीजे
ONGC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दूसरी तिमाही (Q2FY25) में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 11,948 करोड़ रुपये हो गया। कम विंडफॉल टैक्स के चलते मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10,238 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी ने 8,938 करोड़ का मुनाफा कमाया था। सरकारी कंपनी का रेवेन्यू 147,614 करोड़ रुपये से बढ़कर 158,329 करोड़ रुपये (YoY) हो गया.
कंपनी ने शेयरधारकों को 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। स्टॉक की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। इस तरह शेयरधारकों को डिविडेंड से प्रति शेयर 120 फीसदी इनकम होगी। डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2024 है.
ONGC: कैसी रही शेयर की चाल
कमजोर बाजार में नतीजों के बाद ओएनजीसी के शेयर पर दबाव बना हुआ है। बुधवार (13 नवंबर) को शेयर में सपाट शुरुआत हुई। हालांकि, दोपहर 1:30 बजे तक के कारोबारी सेशन में स्टॉक 2.7 फीसदी तक टूट गया। 12 नवंबर को शेयर 256.20 पर बंद हुआ था। बीते एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुका है। जबकि, 1 महीने में 14 फीसदी और 3 महीने में 25 फीसदी कमजोर हुआ हैं। हालांकि, बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 30 फीसदी और इस साल अबतक 23 फीसदी के आसपास रहा है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 344.60 और लो 188.30 है। कंपनी का मार्केट कैप 3.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।