Nazara Tech Share Price: ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीस (Nazara technologies) के शेयरों में हाल फिलहाल में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पूर्व में पोकरबाजी जैसी रियल मनी गेमिंग चलाने वाले कंपनी के शेयर दो हफ्ते में 16 फीसदी से ज्यादा फिर गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट सरकार की तरफ से पास किए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते आई है। इस बिल के तहत रियल मनी से जुड़ी ओनलाइन गेम को बैन कर दिया गया है।
हालांकि, कंपनी के शेयर मंगलवार को एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने खरीदारी की सलाह के साथ नजारा टेक पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का कहना है कि नजारा तेजी से बढ़ते वैश्विक और भारतीय गेमिंग बाजारों से लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है।
चॉइस ब्रोकिंग ने नजारा टेक ने पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। नजारा टेक के शेयर सोमवार को 1174 रुपये पर बंद हुए। इस तरह, शेयर 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि नजारा टेक तेजी से बढ़ते भारतीय और वैश्विक गेमिंग बाजारों से फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है। भारत में 50 करोड़ से ज्यादा गेमर्स हैं। लेकिन यह बाजार अब भी कम कमाई वाला है। इन-ऐप खरीदारी (IAP) की दर 3% से भी कम है। वहीं, प्रति यूजर्स एवरेज इनकम (ARPU) सिर्फ 8–9 डॉलर है, जबकि चीन में यह 17–18 डॉलर है।
ब्रोकरेज ने कहा कि डिजिटल पेमेंट्स, 5G और जेन जी जनरेशन की बढ़ती भागीदारी जैसी चीज़ें इस बाजार को आगे बढ़ा रही हैं। इससे कमाई की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। नजारा ने Fusebox और ZeptoLab जैसे ग्लोबल ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। इससे उसे ज्यादा कमाई वाले बाजारों में जगह मिली है। साथ ही, कंपनी भारतीय डेवलपमेंट टीम और हाइब्रिड मोनेटाइजेशन मॉडल का पूरा लाभ उठा रही है।
चॉइस ब्रोकिंग ने कहा कि इन-ऐप खरीदारी का हिस्सा FY28 तक 19% से बढ़कर करीब 35% हो सकता है। फ्रीमियम बिज़नेस भी डबल-डिजिट ग्रोथ दिखा रहा है। ऐसे में नज़ारा कैजुअल, नैरेटिव और प्रीमियम गेमिंग सेगमेंट में तेज़ी से आगे बढ़ सकता है।
नजारा टेक के शेयरों में एक महीने में लगभग 13 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर करीब 10 फीसदी गिरा है। छह महीने में शेयर में 27 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक 27 फीसदी चढ़ा है। दो साल में स्टॉक ने 53 फीसदी और तीन साल में 75 फीसदी रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 10,794.89 करोड़ रुपये है।