facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

ऑनलाइन गेमिंग स्टॉक पर ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- नए कानून के बावजूद दिख रही मजबूती, 20% अपसाइड का अनुमान

Nazara Tech Share Price: ब्रोकरेज का कहना है कि नजारा तेजी से बढ़ते वैश्विक और भारतीय गेमिंग बाजारों से लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है।

Last Updated- September 02, 2025 | 12:30 PM IST
Nazara Tech Share Price

Nazara Tech Share Price: ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीस (Nazara technologies) के शेयरों में हाल फिलहाल में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पूर्व में पोकरबाजी जैसी रियल मनी गेमिंग चलाने वाले कंपनी के शेयर दो हफ्ते में 16 फीसदी से ज्यादा फिर गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट सरकार की तरफ से पास किए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते आई है। इस बिल के तहत रियल मनी से जुड़ी ओनलाइन गेम को बैन कर दिया गया है।

हालांकि, कंपनी के शेयर मंगलवार को एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने खरीदारी की सलाह के साथ नजारा टेक पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का कहना है कि नजारा तेजी से बढ़ते वैश्विक और भारतीय गेमिंग बाजारों से लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है।

Nazara Tech: टारगेट प्राइस ₹1400| रेटिंग BUY|

चॉइस ब्रोकिंग ने नजारा टेक ने पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। नजारा टेक के शेयर सोमवार को 1174 रुपये पर बंद हुए। इस तरह, शेयर 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि नजारा टेक तेजी से बढ़ते भारतीय और वैश्विक गेमिंग बाजारों से फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है। भारत में 50 करोड़ से ज्यादा गेमर्स हैं। लेकिन यह बाजार अब भी कम कमाई वाला है। इन-ऐप खरीदारी (IAP) की दर 3% से भी कम है। वहीं, प्रति यूजर्स एवरेज इनकम (ARPU) सिर्फ 8–9 डॉलर है, जबकि चीन में यह 17–18 डॉलर है।

ब्रोकरेज ने कहा कि डिजिटल पेमेंट्स, 5G और जेन जी जनरेशन की बढ़ती भागीदारी जैसी चीज़ें इस बाजार को आगे बढ़ा रही हैं। इससे कमाई की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। नजारा ने Fusebox और ZeptoLab जैसे ग्लोबल ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। इससे उसे ज्यादा कमाई वाले बाजारों में जगह मिली है। साथ ही, कंपनी भारतीय डेवलपमेंट टीम और हाइब्रिड मोनेटाइजेशन मॉडल का पूरा लाभ उठा रही है।

चॉइस ब्रोकिंग ने कहा कि इन-ऐप खरीदारी का हिस्सा FY28 तक 19% से बढ़कर करीब 35% हो सकता है। फ्रीमियम बिज़नेस भी डबल-डिजिट ग्रोथ दिखा रहा है। ऐसे में नज़ारा कैजुअल, नैरेटिव और प्रीमियम गेमिंग सेगमेंट में तेज़ी से आगे बढ़ सकता है।

Nazara Tech Stock Performance

नजारा टेक के शेयरों में एक महीने में लगभग 13 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर करीब 10 फीसदी गिरा है। छह महीने में शेयर में 27 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक 27 फीसदी चढ़ा है। दो साल में स्टॉक ने 53 फीसदी और तीन साल में 75 फीसदी रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 10,794.89 करोड़ रुपये है।

First Published - September 2, 2025 | 12:28 PM IST

संबंधित पोस्ट