NBFC Stocks to Buy: भारत के नॉन-बैंकिंग सेक्टर (NBFC) को हाल ही में आरबीआई (RBI) से बड़ी राहत मिली है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्रोजेक्ट फाइनेंस पर फाइनल दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये नियम 1 अक्टूबर 2025 से मंजूर होने वाले कर्ज पर लागू होंगे। सबसे अहम बात यह है कि ये नियम पूर्व-प्रभावी (non-retrospective) नहीं होंगे। जो परियोजनाएं पहले ही वित्तीय समापन (financial closure) पा चुकी हैं, उनके लिए पुराने नियम ही लागू रहेंगे। इससे उधारदाताओं को ट्रांजिशन में आसानी होगी। साथ ही उन्हें अचानक प्रोविजनिंग के बोझ से भी राहत मिलेगी।
पावर सेक्टर में पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) पर खरीदारी की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि RBI ने नई ऋणों पर प्रोविजनिंग नियम आसान कर दिए हैं। ये नियम 1 अक्टूबर 2025 से मंजूर होने वाले लोन पर लागू होंगे। अब निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स (इंफ्रास्ट्रक्चर और CRE-RH) पर सिर्फ 1% प्रोविजन करना होगा। निर्माणाधीन व्यावसायिक रियल एस्टेट (CRE) प्रोजेक्ट्स के लिए यह प्रोविजन 1.25% होगा। इन बदलावों को संतुलित और सकारात्मक सुधार माना जा रहा है। यह गाइडलाइंस नियामकीय स्पष्टता लाती हैं। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग को बढ़ावा देती हैं और वित्तीय स्थिरता बनाए रखती हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने एनएबाइफसी सेक्टर में आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 460 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर में 16% की तेजी आ सकती है। आरईसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 395 रुपये पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने FY25 में अच्छा प्रदर्शन किया है। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 5% अधिक मुनाफा दर्ज किया गया। हालांकि, प्रीपेमेंट की वजह से लोन ग्रोथ गाइडेंस को 12-13% तक घटाया गया है। लेकिन स्प्रेड्स में 0.70% की बढ़ोतरी और NIM 3.63% पर स्थिर रहा। कंपनी की एसेट क्वालिटी गुणवत्ता सुधरी है। साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 तक जीरो एनपीए का लक्ष्य रखा गया है।
मोतीलाल ओसवाल ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 485 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 18% का अपसाइड दिखा सकता है। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयर शुक्रवार को 409 रुपये पर बंद हुए।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर 17,350 करोड़ रुपये रहा। इसमें स्वस्थ ऋण डिस्ट्रीब्यूशन, बेहतर एसेट क्वालिटी और KSK Mahanadi रेजोल्यूशन से ₹1,200 करोड़ की वसूली ने योगदान दिया।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)