facebookmetapixel
Budget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई पर

Motilal Oswal एनबीएफसी सेक्टर पर बुलिश, इन 2 स्टॉक्स में निवेश की दी सलाह; कहा-RBI के नए नियमों से मिलेगा फायदा

Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) पर खरीदारी की सलाह दी है।

Last Updated- June 23, 2025 | 2:00 PM IST
NBFC Stocks

NBFC Stocks to Buy: भारत के नॉन-बैंकिंग सेक्टर (NBFC) को हाल ही में आरबीआई (RBI) से बड़ी राहत मिली है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्रोजेक्ट फाइनेंस पर फाइनल दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये नियम 1 अक्टूबर 2025 से मंजूर होने वाले कर्ज पर लागू होंगे। सबसे अहम बात यह है कि ये नियम पूर्व-प्रभावी (non-retrospective) नहीं होंगे। जो परियोजनाएं पहले ही वित्तीय समापन (financial closure) पा चुकी हैं, उनके लिए पुराने नियम ही लागू रहेंगे। इससे उधारदाताओं को ट्रांजिशन में आसानी होगी। साथ ही उन्हें अचानक प्रोविजनिंग के बोझ से भी राहत मिलेगी।

पावर सेक्टर में पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) पर खरीदारी की सलाह दी है।

Also Read: Stock Market Today: इजराइल-ईरान युद्ध से बाजार में घबराहट, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का; निफ्टी 25000 के नीचे फिसला

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि RBI ने नई ऋणों पर प्रोविजनिंग नियम आसान कर दिए हैं। ये नियम 1 अक्टूबर 2025 से मंजूर होने वाले लोन पर लागू होंगे। अब निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स (इंफ्रास्ट्रक्चर और CRE-RH) पर सिर्फ 1% प्रोविजन करना होगा। निर्माणाधीन व्यावसायिक रियल एस्टेट (CRE) प्रोजेक्ट्स के लिए यह प्रोविजन 1.25% होगा। इन बदलावों को संतुलित और सकारात्मक सुधार माना जा रहा है। यह गाइडलाइंस नियामकीय स्पष्टता लाती हैं। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग को बढ़ावा देती हैं और वित्तीय स्थिरता बनाए रखती हैं।

REC Ltd: टारगेट प्राइस ₹460| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने एनएबाइफसी सेक्टर में आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 460 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर में 16% की तेजी आ सकती है। आरईसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 395 रुपये पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने FY25 में अच्छा प्रदर्शन किया है। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 5% अधिक मुनाफा दर्ज किया गया। हालांकि, प्रीपेमेंट की वजह से लोन ग्रोथ गाइडेंस को 12-13% तक घटाया गया है। लेकिन स्प्रेड्स में 0.70% की बढ़ोतरी और NIM 3.63% पर स्थिर रहा। कंपनी की एसेट क्वालिटी गुणवत्ता सुधरी है। साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 तक जीरो एनपीए का लक्ष्य रखा गया है।

Also Read: 15 दिन में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 5 स्टॉक! ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह; ₹475 से ₹5275 के दिए टारगेट

Power Finance Corporation: टारगेट प्राइस ₹485| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 485 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 18% का अपसाइड दिखा सकता है। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयर शुक्रवार को 409 रुपये पर बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर 17,350 करोड़ रुपये रहा। इसमें स्वस्थ ऋण डिस्ट्रीब्यूशन, बेहतर एसेट क्वालिटी और KSK Mahanadi रेजोल्यूशन से ₹1,200 करोड़ की वसूली ने योगदान दिया।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 23, 2025 | 2:00 PM IST

संबंधित पोस्ट