शेयर बाजार

दिवाली से पहले इन 5 शेयरों में BUY का मौका! ब्रोकरेज ने कहा- 59% तक मिल सकता है अपसाइड

Sharekhan Top- 5 Stocks Pick: बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउस अच्छे फंडामेंट वाले शेयरों में लंबी अव​धि के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 09, 2025 | 12:43 PM IST

Sharekhan Top- 5 Stocks Pick: विदेशी बाजारों से मिलेजुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (9 अक्टूबर) बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। रिजल्ट सीजन शुरू होने के साथ ही स्टॉक स्पे​शिसिफक एक्शन है। घरेलू बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस मजबूत फंडामेंट वाले शेयरों में लंबी अव​धि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।

ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को जारी अपने फंडामेंटल अपडेट में 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक्स में Samhi Hotels, Five Star Business Finance, Varun Beverages, ITC, LTTS शामिल है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस शेयरों में 1 साल से ज्यादा के नजरिए टारगेट लेकर चलना है। यानी, इन शेयरों में अगले साल दिवाली तक शेयरधारकों को 59 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: इस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदा

Sharekhan Top 5 Stocks Pick

Samhi Hotels

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹265
CMP: ₹194
अनुमानित रिटर्न: 37%

Five Star Business Finance

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹728
CMP: ₹524
अनुमानित रिटर्न: 39%

Varun Beverages

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹688
CMP: ₹434
अनुमानित रिटर्न: 59%

ITC

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹522
CMP: ₹399
अनुमानित रिटर्न: 31%

LTTS

रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹6500
CMP: ₹4231
अनुमानित रिटर्न: 54%

(नोट: CMP 8 अक्टूबर 2025)

यह भी पढ़ें: दीवाली से पहले ब्रोकरेज ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मजबूत स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह

बढ़त के साथ बाजार में शुरुआत

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुले। मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी की वजह से बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिख रहा है। हालांकि, चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।

बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेकस 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,900 पर खुला लेकिन खुलने के कुछ ही देर में 81,742 तक फिसल गया। वहीं, निफ्टी-50 में भी बढ़त लेकर 25,074.30 पर कारोबार शुरू हुआ। खुलते ही इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

निवेशकों का फोकस कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगा। कंपनियों की तरफ से तिमाही आय आंकड़ों की रिपोर्ट पेश करने के दौरान चुनिंदा स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा एलेक्सी, जीएम ब्रेवरीज, ईम्को एलेकॉन (इंडिया), एरिस इंटरनेशनल, आशीआना इस्पात, अवसरा फाइनेंस, एवोक रेमेडीज और ट्राइटन कॉर्प गुरुवार को अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे जारी करेंगी।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

First Published : October 9, 2025 | 12:33 PM IST