Top Stocks 2025: शेयर बाजार अब स्टॉक-पिकिंग के दौर में एंटर कर रहा है। एम्बिट कैपिटल के विश्लेषकों का कहना है कि बड़े शेयरों (Large-caps) में बढ़ती हिस्सेदारी ऐतिहासिक रूप से अगले 12-18 महीनों में पूरे बाजार की धीमी ग्रोथ का संकेत देती है। मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में तेज गिरावट आ सकती है, जबकि सरकारी नीतियां केवल अस्थायी राहत दे सकती हैं। पिछले साल NSE500 में लगभग 6% की गिरावट आई है और मिड-रेंज के शेयर करीब 10% नीचे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अब बाजार में सावधानी से निवेश करना जरूरी है और केवल मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में ही पैसा लगाना फायदेमंद रहेगा।
सितंबर 2024 से बड़े शेयरों (-4.6%) ने मिड-कैप (-5.7%) और स्मॉल-कैप (-9.3%) को पछाड़ा है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि केवल 17% से 24% शेयरों ने 10% से अधिक रिटर्न दिया। इसका मतलब है कि अब पूरे इंडेक्स में निवेश करना उतना लाभदायक नहीं रहेगा, बल्कि सही और मजबूत कंपनियों को चुनकर निवेश करना जरूरी है। अम्बिट के विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 12-18 महीनों में बड़े शेयरों में सिर्फ 2% सालाना वृद्धि (CAGR) रह सकती है, जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप में क्रमशः 10%-15% गिरावट की संभावना है।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले इन 5 शेयरों में BUY का मौका! ब्रोकरेज ने कहा- 59% तक मिल सकता है अपसाइड
एम्बिट कैपिटल ने 10 मजबूत और भरोसेमंद शेयर सुझाए हैं, जिनमें ज्यादातर बड़े शेयर शामिल हैं।
बैंक तेज क्रेडिट ग्रोथ, हाई रिटर्न वाले लोन जैसे MSME, गोल्ड और अनसेक्योर रिटेल लोन से फायदा उठा सकता है। बैंक का लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो लगभग 95% है, जिससे मार्जिन और लाभ में स्थिरता बनी रहेगी। विश्लेषकों का अनुमान है कि बैंक का RoA FY25 में 1.79% से बढ़कर FY28 में 1.91% तक पहुंच सकता है।
टैरिफ बढ़ोतरी और हाई-प्राइस प्रोडक्ट्स जैसे Airtel Black से कंपनी को फायदा मिलेगा। दिसंबर 2025 में 15% टैरिफ बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके कारण EPS FY25-27E में लगभग 30% बढ़ सकता है और कंपनी का RoCE अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर बना रहेगा।
कंपनी अपने SUV ब्रांड और LCV में मार्केट लीडरशिप से लाभ उठा रही है। फार्म मशीनरी और नॉन-ट्रैक्टर बिजनेस भी कंपनी को अतिरिक्त मौका देते हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि M&M का कोर ईपीएस FY25-28E में लगभग 13% की दर से बढ़ सकता है।
अब स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स कंपनी के कुल रेवेन्यू का लगभग 19% हिस्सा देते हैं, जिससे अमेरिकी जेनेरिक्स पर निर्भरता कम हुई है। मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन के साथ, अगले 3-4 साल में स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स का सालाना योगदान लगभग 500 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। EPS CAGR FY26-28E में लगभग 19% रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: इस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदा
लो-कॉस्ट मॉडल और अंतरराष्ट्रीय विस्तार से कंपनी मजबूत स्थिति में है। FY17-24 के दौरान अंतरराष्ट्रीय राजस्व 10 गुना बढ़ा है। विशेषज्ञ अनुमान लगाते हैं कि FY25-28E में कंपनी का रेवेन्यू और EPS लगभग 14% की दर से बढ़ेगा।
नई लीडरशिप के तहत कंपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी सुधार रही है। टेलिकॉम सेक्टर की स्थिरता और मार्जिन सुधार से कंपनी का मुनाफा बढ़ सकता है।
हाउसहोल्ड इनसेक्टिसाइड्स और Raymond के Consumer Care पोर्टफोलियो के जरिए अगले दशक में 13-15% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। FY25-28E के दौरान मार्जिन में लगभग 170bps सुधार संभव है।
भारत में इंश्योरेंस बढ़ने से फायदा मिलेगा। ऑनलाइन मार्केट में इसका 90% से ज्यादा हिस्सा है। मजबूत रिन्यूअल और स्केलेबल बिजनेस मॉडल से EBITDA ~39% तक पहुंच सकता है।
कंपनी ब्राउनफील्ड विस्तार और बेड क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। हाई मार्जिन वाले डायग्नोस्टिक्स और FY25-28E के दौरान ~700bps EBITDA मार्जिन विस्तार कंपनी की रेटिंग सुधार सकता है।
कम ULIP बेस, मजबूत नॉन-पर प्रोडक्ट मिक्स और Axis बैंक और एजेंसी चैनल के जरिए वितरण विस्तार से VNB ग्रोथ FY26 में 20% से ज्यादा रहने की उम्मीद है।