बाजार

Q3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

Q3 नतीजों के साथ कोचीन शिपयार्ड दे सकता है डिविडेंड, अगले हफ्ते बोर्ड बैठक में होगा फैसला

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 25, 2026 | 12:56 PM IST

PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के निवेशकों की नजरें अब 28 जनवरी 2026 पर टिक गई हैं। इसी दिन कंपनी की बोर्ड बैठक होने जा रही है, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर मुहर लगेगी। यह तिमाही 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई थी। पिछली बार कंपनी ने Q2 के नतीजे रात करीब 8 बजे जारी किए थे, ऐसे में इस बार भी शाम होते-होते नतीजों का पिटारा खुलने की उम्मीद है।

डिविडेंड का सरप्राइज भी मिल सकता है

नतीजों के साथ-साथ निवेशकों के लिए एक और बड़ी खबर आ सकती है। कोचीन शिपयार्ड ने संकेत दिए हैं कि 28 जनवरी की बोर्ड बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर भी फैसला लिया जा सकता है। अगर बोर्ड की हरी झंडी मिलती है, तो शेयरधारकों की झोली में एक बार फिर नकद रिवॉर्ड आ सकता है।

डिविडेंड देने में कंपनी का रहा है दमदार रिकॉर्ड

कोचीन शिपयार्ड का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से मजबूत रहा है। साल 2025 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड देकर निवेशकों को खुश किया था। नवंबर में ₹4, सितंबर में ₹2.25 और फरवरी में ₹3.50 प्रति शेयर का भुगतान किया गया था। इससे पहले 2024 में भी कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था और उसी साल शेयर स्प्लिट कर फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹5 कर दी थी। यानी कंपनी ने मुनाफा भी बांटा और शेयर को निवेशकों के लिए सस्ता भी किया।

Q2 में फिसला मुनाफा, दबाव में आई कमाई

हालांकि पिछली तिमाही यानी Q2 FY26 में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे थे। इस दौरान शुद्ध मुनाफा गिरकर ₹101 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹193 करोड़ था। कंपनी की आमदनी भी घटकर ₹951.29 करोड़ रह गई, जो पिछले साल ₹1,096 करोड़ थी। सबसे ज्यादा झटका EBITDA को लगा, जो ₹196 करोड़ से फिसलकर ₹56 करोड़ पर आ गया। मार्जिन भी 17.87 फीसदी से घटकर सिर्फ 5.9 फीसदी रह गया था।

शेयर प्राइस भी दिखा दबाव

कमजोर नतीजों की चिंता शेयर के भाव पर भी नजर आई। शुक्रवार को बीएसई पर कोचीन शिपयार्ड का शेयर ₹1488 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹1498.50 से ₹10.50 या करीब 0.70 फीसदी नीचे रहा।

First Published : January 25, 2026 | 9:16 AM IST