facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंचीभू-राजनीतिक चिंताओं के बीच आज रुपया और बॉन्ड खुल सकते हैं कमजोरDMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असरStocks To Watch Today: Q3 नंबर, ऑर्डर और IPO की खबरें, बाजार खुलते ही आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्सवेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांग

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच चमके माइक्रोकैप शेयर

स्ट्राइड्स फार्मा, टाइम टेक्नोप्लास्ट, पारादीप फॉस्फेट, न्यूलैंड लैब्स, सिंफनी, सांघवी मूवर्स, डोडला डेरी और बॉम्बे डाइंग उन शेयरों में शामिल हैं जिनमें 10% से ज्यादा तेजी आई।

Last Updated- October 21, 2024 | 10:02 PM IST
Stocks to watch

पश्चिम एशिया और यूरोपीय क्षेत्र में जारी मौजूदा भू-राजनीतिक संकट के बीच अक्टूबर का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इसके अलावा इस वर्ष अब तक लगातार तेजी के बाद चुनिंदा मुनाफावसूली ने भी शेयर कीमतों पर कुछ हद तक असर डाला है।

बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद माइक्रोकैप शेयरों ने अक्टूबर में अब तक शेष इक्विटी बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। ‍एस इक्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि अक्टूबर में अब तक हर 10 निफ्टी माइक्रोकैप 250 शेयरों में से 1 में करीब 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।

इसकी तुलना में निफ्टी स्मॉलकैप 250 सूचकांक के हरेक 25 में से 1 और निफ्टी मिडकैप 150 सूचकांक के हरेक 50 में से 1 शेयर में 10-10 प्रतिशत से ज्यादा तेजी आई है। इसी तरह व्यापक बाजार में निफ्टी-500 में हरेक 35 में से 1 शेयर में 10 प्रतिशत से ज्यादा तेजी दर्ज की गई । वहीं निफ्टी-50 सूचकांक की बात करें तो इस महीने एक भी शेयर 10 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ है।

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में निदेशक क्रांति बथिनी का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह खास शेयरों में गतिविधि के कारण है न कि व्यापक सेगमेंट का रुझान। उन्होंने कहा कि व्यापक सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए 50 प्रतिशत से अधिक शेयरों को मजबूत लाभ दर्ज करने की आवश्यकता है।

एस इक्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि निफ्टी माइक्रोकैप 250 सूचकांक के हर 5 शेयरों में से 1 में अक्टूबर में अब तक 5 प्रतिशत से ज्यादा तेजी आई है। इसका मतलब यह है कि निफ्टी माइक्रोकैप के करीब 10 प्रतिशत शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा उछले हैं जबकि 20 फीसदी शेयरों में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।

इन चुनिंदा शेयरों में आईआईएफएल सिक्योरिटीज करीब 29 प्रतिशत तेजी के साथ शीर्ष पर है। आईएफबी इंडस्ट्रीज, धनी सर्विसेज और वीए टेक वाबेग में करीब 25-25 प्रतिशत तेजी आई है। गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन और रेडटेप में भी 21 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

स्ट्राइड्स फार्मा, टाइम टेक्नोप्लास्ट, पारादीप फॉस्फेट, न्यूलैंड लैब्स, सिंफनी, सांघवी मूवर्स, डोडला डेरी और बॉम्बे डाइंग उन शेयरों में शामिल हैं जिनमें 10 प्रतिशत से ज्यादा तेजी आई।

First Published - October 21, 2024 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट