facebookmetapixel
सहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलानFMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांग

इस कमोडिटी एक्सचेंज ने Q1 में कराया तगड़ा मुनाफा, शेयरों का 1:5 में स्प्लिट कर छोटे निवेशकों को दी राहत

कंपनी ने पहली तिमाही में मुनाफा 49.9% बढ़ाया और 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट कर निवेशकों के लिए शेयर खरीदना और आसान बना दिया है।

Last Updated- August 02, 2025 | 1:04 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

MCX Q1 Results: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने 1 अगस्त, 2025 को अपनी बोर्ड बैठक में अप्रैल-जून 2025 की तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरों में 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला भी लिया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बंट जाएगा।

इसका मतलब है कि एक शेयर को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे शेयर की कीमत कम हो जाएगी और छोटे निवेशकों के लिए यह अधिक किफायती होगा। कंपनी ने बताया कि इस स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयरधारकों का आधार बढ़ाना और शेयरों की लिक्विडिटी को बेहतर करना है।

Also Read: Top 5 Stock Picks: हफ्ते भर में बनेगा तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट ने इन 5 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट्स, स्टॉपलॉस

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

MCX ने तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 49.9 फीसदी बढ़कर 203.19 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 135.46 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की आय में भी 28.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 373.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछली तिमाही में 291.33 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एबिटा (EBITDA) भी बढ़कर 274.27 करोड़ रुपये हो गया। यह मजबूत वित्तीय प्रदर्शन कंपनी की बढ़ती कारोबारी ताकत को दर्शाता है।

1 अगस्त को BSE पर MCX का शेयर 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 7,594.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो हफ्तों में शेयर की कीमत में 7 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है, जबकि एक महीने में यह करीब 16 फीसदी गिरा। हालांकि, लंबे समय में शेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले तीन महीनों में शेयर में 23 फीसदी और छह महीनों में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक साल में शेयर ने 73 फीसदी, दो साल में 364 फीसदी, तीन साल में 473 फीसदी और पांच साल में 347 फीसदी की उछाल देखी है। शेयर की 52 हफ्तों की रेंज 4,075.05 रुपये से 9,110 रुपये रही। 

कंपनी के इस स्टॉक स्प्लिट और मजबूत तिमाही नतीजों के फैसले से निवेशकों की नजर अब इस पर टिकी है कि यह कदम शेयर की कीमतों और कंपनी की स्थिति को कैसे प्रभावित करता है। 

First Published - August 2, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट