facebookmetapixel
Paytm: बड़ी री-रेटिंग को तैयार स्टॉक, ब्रोकरेज ने दिये ₹1600 तक के टारगेट; सस्ते वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेडAxis MF ने उतारा Multi-Asset FoF, सिर्फ ₹100 से एक ही फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर में निवेश का मौकाFundamental Picks: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए चुने 5 दमदार शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेटब्रोकरेज ने Steel stocks पर शुरू की कवरेज, इन 7 दिग्गज शेयरों पर जारी की नई रेटिंगदिसंबर 2025 तक Sensex 90,000 पार करेगा? चेक करें टेक्निकल चार्टReliance Industries Share: ₹1,820 तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश; बोले -‘न्यू एनर्जी’ बिजनेस देगा बड़ा धमाकाछह महीने में 30% उछल गया Liquor Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 15% और चढ़ेगा भाव

इस कमोडिटी एक्सचेंज ने Q1 में कराया तगड़ा मुनाफा, शेयरों का 1:5 में स्प्लिट कर छोटे निवेशकों को दी राहत

कंपनी ने पहली तिमाही में मुनाफा 49.9% बढ़ाया और 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट कर निवेशकों के लिए शेयर खरीदना और आसान बना दिया है।

Last Updated- August 02, 2025 | 1:04 PM IST
stock market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

MCX Q1 Results: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने 1 अगस्त, 2025 को अपनी बोर्ड बैठक में अप्रैल-जून 2025 की तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरों में 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला भी लिया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बंट जाएगा।

इसका मतलब है कि एक शेयर को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे शेयर की कीमत कम हो जाएगी और छोटे निवेशकों के लिए यह अधिक किफायती होगा। कंपनी ने बताया कि इस स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयरधारकों का आधार बढ़ाना और शेयरों की लिक्विडिटी को बेहतर करना है।

Also Read: Top 5 Stock Picks: हफ्ते भर में बनेगा तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट ने इन 5 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट्स, स्टॉपलॉस

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

MCX ने तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 49.9 फीसदी बढ़कर 203.19 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 135.46 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की आय में भी 28.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 373.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछली तिमाही में 291.33 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एबिटा (EBITDA) भी बढ़कर 274.27 करोड़ रुपये हो गया। यह मजबूत वित्तीय प्रदर्शन कंपनी की बढ़ती कारोबारी ताकत को दर्शाता है।

1 अगस्त को BSE पर MCX का शेयर 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 7,594.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो हफ्तों में शेयर की कीमत में 7 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है, जबकि एक महीने में यह करीब 16 फीसदी गिरा। हालांकि, लंबे समय में शेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले तीन महीनों में शेयर में 23 फीसदी और छह महीनों में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक साल में शेयर ने 73 फीसदी, दो साल में 364 फीसदी, तीन साल में 473 फीसदी और पांच साल में 347 फीसदी की उछाल देखी है। शेयर की 52 हफ्तों की रेंज 4,075.05 रुपये से 9,110 रुपये रही। 

कंपनी के इस स्टॉक स्प्लिट और मजबूत तिमाही नतीजों के फैसले से निवेशकों की नजर अब इस पर टिकी है कि यह कदम शेयर की कीमतों और कंपनी की स्थिति को कैसे प्रभावित करता है। 

First Published - August 2, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट