MCX Q1 Results: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने 1 अगस्त, 2025 को अपनी बोर्ड बैठक में अप्रैल-जून 2025 की तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरों में 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला भी लिया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बंट जाएगा।
इसका मतलब है कि एक शेयर को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे शेयर की कीमत कम हो जाएगी और छोटे निवेशकों के लिए यह अधिक किफायती होगा। कंपनी ने बताया कि इस स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयरधारकों का आधार बढ़ाना और शेयरों की लिक्विडिटी को बेहतर करना है।
MCX ने तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 49.9 फीसदी बढ़कर 203.19 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 135.46 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी की आय में भी 28.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 373.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछली तिमाही में 291.33 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एबिटा (EBITDA) भी बढ़कर 274.27 करोड़ रुपये हो गया। यह मजबूत वित्तीय प्रदर्शन कंपनी की बढ़ती कारोबारी ताकत को दर्शाता है।
1 अगस्त को BSE पर MCX का शेयर 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 7,594.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो हफ्तों में शेयर की कीमत में 7 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है, जबकि एक महीने में यह करीब 16 फीसदी गिरा। हालांकि, लंबे समय में शेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले तीन महीनों में शेयर में 23 फीसदी और छह महीनों में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक साल में शेयर ने 73 फीसदी, दो साल में 364 फीसदी, तीन साल में 473 फीसदी और पांच साल में 347 फीसदी की उछाल देखी है। शेयर की 52 हफ्तों की रेंज 4,075.05 रुपये से 9,110 रुपये रही।
कंपनी के इस स्टॉक स्प्लिट और मजबूत तिमाही नतीजों के फैसले से निवेशकों की नजर अब इस पर टिकी है कि यह कदम शेयर की कीमतों और कंपनी की स्थिति को कैसे प्रभावित करता है।