facebookmetapixel
FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेट

Top 5 Stock Picks: हफ्ते भर में बनेगा तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट ने इन 5 स्टॉक्स पर जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट्स, स्टॉपलॉस

Top 5 Stock Picks: बाजार गिरावट के बावजूद इस हफ्ते इन 5 दमदार स्टॉक्स में निवेश से बन सकता है तगड़ा मुनाफा।

Last Updated- August 02, 2025 | 11:16 AM IST
Stock to buy
Representative Image

Top 5 Stock Picks: पिछले हफ्ते रुपये में गिरावट देखने को मिली। रुपया 0.88% टूटकर 87.21 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर की मजबूती और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले से रुपये पर दबाव बना। इसके साथ ही शेयर बाजार में गिरावट ने भी रुपये को कमजोर किया।

निफ्टी 1.09% गिरकर 24,565 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब निफ्टी में गिरावट आई। सेंसेक्स भी 1.06% टूटकर 80,599 के स्तर पर बंद हुआ।

Also Read: PM’s Internship Scheme: युवाओं के लिए सीखने का सुनहरा मौका, लेकिन कई चुनौतियां भी

बाजार में गिरावट के बीच, Ya Wealth Global Research के डायरेक्टर अनुज गुप्ता के मुताबिक इस हफ्ते के लिए 5 स्टॉक निवेश के लिए अच्छे रह सकते हैं–

1. जियो फाइनेंशियल (JIO Fin)

पिछले हफ्ते शेयर 5.86% चढ़कर 329.50 पर बंद हुआ। ट्रेंड पॉजिटिव है। 320-325 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 304 रखें और 360-370 का टारगेट रखें।

2. आईटीसी (ITC)

शेयर 1.72% बढ़कर 416.45 पर बंद हुआ। कंपनी का Q1FY26 मुनाफा 3.21% बढ़कर ₹5,343.41 करोड़ रहा। 405-410 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 398 और टारगेट 428-435 रखें।

3. एशियन पेंट्स (Asian Paints)

शेयर 4.06% चढ़कर 2,431 पर बंद हुआ। हाल में खरीदारी के साथ वॉल्यूम बढ़े हैं, जो मजबूती का संकेत है। 2,410-2,420 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 2,368 और टारगेट 2,480-2,500 रखें।

4. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)

शेयर 7.06% बढ़कर 65.95 पर बंद हुआ। कंपनी को 381 मेगावॉट का ऑर्डर मिला है और अब यह F&O सेगमेंट में शामिल हो गई है। 62-64 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 58 और टारगेट 70-74 रखें।

5. हुंदै (Hyundai)

शेयर 3.90% बढ़कर 2,181 पर बंद हुआ। जुलाई में कंपनी की कुल बिक्री 60,073 यूनिट रही, जिसमें क्रेटा की बड़ी भूमिका रही। 2,150-2,160 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 2,090 और टारगेट 2,240-2,250 रखें।

*डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें।

First Published - August 2, 2025 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट