Top 5 Stock Picks: पिछले हफ्ते रुपये में गिरावट देखने को मिली। रुपया 0.88% टूटकर 87.21 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर की मजबूती और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले से रुपये पर दबाव बना। इसके साथ ही शेयर बाजार में गिरावट ने भी रुपये को कमजोर किया।
निफ्टी 1.09% गिरकर 24,565 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब निफ्टी में गिरावट आई। सेंसेक्स भी 1.06% टूटकर 80,599 के स्तर पर बंद हुआ।
Also Read: PM’s Internship Scheme: युवाओं के लिए सीखने का सुनहरा मौका, लेकिन कई चुनौतियां भी
बाजार में गिरावट के बीच, Ya Wealth Global Research के डायरेक्टर अनुज गुप्ता के मुताबिक इस हफ्ते के लिए 5 स्टॉक निवेश के लिए अच्छे रह सकते हैं–
पिछले हफ्ते शेयर 5.86% चढ़कर 329.50 पर बंद हुआ। ट्रेंड पॉजिटिव है। 320-325 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 304 रखें और 360-370 का टारगेट रखें।
शेयर 1.72% बढ़कर 416.45 पर बंद हुआ। कंपनी का Q1FY26 मुनाफा 3.21% बढ़कर ₹5,343.41 करोड़ रहा। 405-410 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 398 और टारगेट 428-435 रखें।
शेयर 4.06% चढ़कर 2,431 पर बंद हुआ। हाल में खरीदारी के साथ वॉल्यूम बढ़े हैं, जो मजबूती का संकेत है। 2,410-2,420 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 2,368 और टारगेट 2,480-2,500 रखें।
शेयर 7.06% बढ़कर 65.95 पर बंद हुआ। कंपनी को 381 मेगावॉट का ऑर्डर मिला है और अब यह F&O सेगमेंट में शामिल हो गई है। 62-64 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 58 और टारगेट 70-74 रखें।
शेयर 3.90% बढ़कर 2,181 पर बंद हुआ। जुलाई में कंपनी की कुल बिक्री 60,073 यूनिट रही, जिसमें क्रेटा की बड़ी भूमिका रही। 2,150-2,160 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 2,090 और टारगेट 2,240-2,250 रखें।
*डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें।