facebookmetapixel
Vedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफ

गिफ्ट सिटी में स्टॉक एक्सचेंजों पर आसान होगी लि​स्टिंग, वित्त मंत्रालय ने न्यूनतम सीमा घटाकर 10 प्रतिशत किया

विशेषज्ञों का कहना है कि न्यूनतम सीमा घटाए जाने से भारतीय कंपनियों को वै​श्विक पूंजी तक पहुंच बनाने में सहूलियत होगी।

Last Updated- August 29, 2024 | 11:12 PM IST
IFSC में कर लाभ अब 31 मार्च 2025 तक, GIFT City में इकाइयों के रजिस्ट्रेशन में तेजी आएगी , Tax benefits in IFSC now till 31st March 2025, registration of units in GIFT City will be accelerated

वित्त मंत्रालय ने आज एक अ​धिसूचना जारी कर गिफ्ट सिटी में स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के लिए कंपनियों की न्यूनतम आवश्यक सार्वजनिक शेयरधारिता को मौजूदा 25 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि न्यूनतम सीमा घटाए जाने से भारतीय कंपनियों को वै​श्विक पूंजी तक पहुंच बनाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा​ कि यह वै​श्विक वित्तीय बाजार में भारत की ​स्थिति मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

आ​र्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी अ​धिसूचना के जरिये प्रतिभूति अनुबंध विनियमन नियम (एससीआरआर), 1956 में संशोधन किया गया है। यह संशोधन इंटरनैशनल फाइनैं​​शियल सर्विस सेंटर्स (आईएफएससी) के तहत वै​श्विक मानकों के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने की चाहत रखने वाली भारतीय कंपनियों के लिए सूचीबद्धता जरूरतों को आसान बनाता है।

आ​र्थिक मामलों के विभाग ने एक बयान में कहा, ‘एससीआरआर में किया गया संशोधन इस सीमा को घटाकर तेजी से उभरते और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों एवं स्टार्टअप के लिए वैश्विक पूंजी तक आसान पहुंच सुनि​श्चित होगी। इससे खास तौर पर उन भारतीय कंपनियों को फायदा होगा जो वै​श्विक उड़ान भरना और अन्य बाजारों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करना चाहती हैं।’

सरकार ने गिफ्ट-आईएफएससी में कंपनियों को सूचीबद्ध होने में समर्थ बनाने के लिए नियमों को जनवरी में ही अधिसूचित किया था। इंटरनैशनल फाइनैं​​शियल सर्विस सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) ने अतिरिक्त नियामकीय जरूरतों के लिए मई में जारी परामर्श पत्र पर राय मांगी थी।

एक्वीलॉ की पार्टनर सुहाना इस्लाम मु​र्शिद ने कहा, ‘यह एक स्वागत योग्य कदम है। इसका उद्देश्य गिफ्ट-आईएफएससी के भीतर अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंजों पर भारतीय कंपनियों की सूचीबद्धता संबंधी जरूरतों को आसान बनाना है। यह एक महत्त्वपूर्ण संशोधन है जो सूचीबद्धता के लिए अनिवार्य न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता की जरूरत को 25 फसदी से घटाकर 10 फीसदी करता है।’

किंग्स ऐंड अलायंस एलएलपी के मैनेजिंग पार्टनर मोहित चौधरी ने कहा, ‘इसके अलावा विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा कि वे अपनी ​स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इससे देश में विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ेगा।’

चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक शेयर घटने से आम लोगों के लिए उपलब्ध शेयरों की संख्या कम हो जाएगी। शेयर पर इसके कई तरह के प्रभाव दिख सकते हैं। सूचीबद्धता को आसान बनाने करने के लिए आईएफएससी जल्द ही पात्रता शर्तों, खुलासा संबंधी मानकों, नेटवर्थ जरूरतों, लेखांकन आदि मानकों के लिए अंतिम मानदंड जारी करेगा।

नियामक के एक अ​धिकारी ने कहा, ‘अंतिम मानदंडों को वै​श्विक मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा। वे बाजार नियामक सेबी के खुलासा एवं सूचबद्धता मानदंडों एवं जारीकर्ताओं की जरूरतों के भी अनुरूप होंगे।’

आईएफएससीए द्वारा अंतिम दिशानिर्देश इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। आईएफएससीए का एक अन्य प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है जिसके तहत 10 करोड़ डॉलर या इससे कम आकार वाले निर्गम को मंजूरी से छूट देने की बात कही गई है। जून तक तिमाही के दौरान 5 नई मंजूरियों और 22 ​क्लीयरिंग सदस्यों के साथ करीब 80 ब्रोकर-डीलर आईएफएससी में पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं।

First Published - August 29, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट