LIC buys Stake in Bank of Maharashtra: सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) में अपनी हिस्सेदारी 4.05 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.10 प्रतिशत कर ली है। LIC ने यह जानकारी एक्सचेंजों को दी है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि पुणे स्थित इस सरकारी बैंक में LIC को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 25.96 करोड़ शेयरों का अलॉटमेंट मिला। LIC ने इस QIP प्रक्रिया के दौरान बैंक में 3.376 प्रतिशत इक्विटी का अधिग्रहण किया है। बीमा कंपनी ने इन शेयरों को औसतन 57.36 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने QIP प्रक्रिया के जरिए करीब 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने इसके तहत 610.1 करोड़ शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों (eligible institutional buyers) को 57.33 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित किए। जबकि इश्यू प्राइस 60.37 रुपये प्रति शेयर था।
इस QIP प्रक्रिया में टॉप इन्वेस्टर्स में LIC को टोटल इश्यू का 42.56 प्रतिशत हिस्सा मिला, जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) को 8.51 प्रतिशत और आदित्य बिड़ला सन लाइफ (Aditya Birla Sun Life) को 5.67 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली।