AVIC Chengdu Aircraft Share Price: चीन की दिग्गज डिफेंस कंपनी और जे-10 फाइटर जेट्स (J-10 fighter jets) बनाने कंपनी एवीऐसी चेंगदू एयरक्राफ्ट (AVIC Chengdu Aircraft) के शेयर पिछले एक महीने 18 फीसदी तक गिर गए है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद देखने को मिली है।
भारत की तरफ पाकिस्तान के उस तथाकथित दावे को खारिज करने के बाद भी एवीऐसी चेंगदू के शेयर को झटका लगा है। पाकिस्तान ने कहा था कि चीन में बने फाइटर जेट्स ने भारतीय सेना के एक एयरबेस को तबाह कर दिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले सैन्य टकराव के दौरान इस चीनी डिफेंस स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई थी। हालांकि, जैसे ही हालात सामान्य हुए तो इसका शेयर भाव गिरने लगा। 12 मई को एवीऐसी चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयर 95.86 युआन प्रति शेयर के शिखर पर थे। जबकि 12 जून गुरुवार को गिरकर 78.75 युआन पर आ गया। इस तरह, शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के झूठे दावों को उजागर किए जाने के बाद इस स्टॉक पर दबाव और बढ़ गया। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके JF-17 फाइटर जेट्स ने भारत के S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, भारतीय सेना ने इस आरोप को पूरी तरह गलत बताया था।
भारतीय सेना ने कहा था कि पाकिस्तान ने सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज जैसे एयरफील्ड्स को नुकसान पहुंचाने की गलत जानकारी फैलाई, जो कि बिल्कुल झूठ है।
वहीं, भारत की तरफ से हाल ही में सफलतापूर्वक पूरा किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने देश की सैन्य ताकत को दर्शाया। इससे चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव पड़ा। हालांकि, जून में गिरावट के बावजूद AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट के स्टॉक में मई में 30% की मजबूती देखी गई।
7 मई, 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर के बाद डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) के शेयरों में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी देखी गई। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शेयर में शुरुआत में 66 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई लेकिन बाद में यह बढ़त खत्म हो गई।