facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

आईटी शेयरों की तेजी पर लगे ब्रेक! CLSA और मॉर्गन स्टैनली ने निवेशकों को किया आगाह

वै​श्विक ब्रोकरेज फर्मों सीएलएसए के अलावा मॉर्गन स्टैनली का भी मानना है कि मौजूदा वै​श्विक आ​र्थिक चिंताओं की वजह से आईटी क्षेत्र में अल्पावधि परिदृश्य है अनि​श्चित

Last Updated- June 19, 2025 | 9:40 PM IST

वै​श्विक ब्रोकरेज फर्मों सीएलएसए और मॉर्गन स्टैनली ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर पर सतर्क रुख अपनाया है और आगाह किया है कि मौजूदा वै​श्विक आर्थिक चिंताओं की वजह से अल्पाव​धि परिदृश्य अनि​श्चित बना हुआ है। गुरुवार को आईटी सेक्टर को तब दोहरा झटका लगा जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ऊंची मुद्रास्फीति के बीच अर्थव्यवस्था के लिए 2025 का वृद्धि अनुमान पहले के 1.7 प्रतिशत से घटाकर 1.4 प्रतिशत कर दिया।

नतीजतन निफ्टी आईटी इंडेक्स दिन के कारोबार में 1.54 प्रतिशत फिसल गया। ओरेकल फाइनैंशियल सर्विसेज, कॉफोर्ज और एलटीआईमाइंडट्री सबसे ज्यादा गिरने वालों में शामिल रहे जबकि टेक महिंद्रा 2.9 प्रतिशत तक गिर गया। लेकिन विप्रो में 1.4 फीसदी की तेजी आई क्योंकि मॉर्गन स्टैनली ने इसकी रेटिंग अंडरवेट से बदलकर इक्वल-वेट कर दी है और लक्ष्य भी बढ़ाकर 265 रुपये कर दिया है। इस साल जनवरी से आईटी सूचकांक 11 फीसदी गिर चुका है जबकि निफ्टी 50 करीब 5 फीसदी बढ़ा है।

ALSO READ: इन 5 midcap stocks में मुनाफा बुक करने का मौका! टेक्निकल चार्ट में दिख रहा भारी गिरावट का सिग्नल

सतर्कता भरी उम्मीद

सीएलएसए ने कहा कि भारतीय आईटी फर्म ‘सतर्क आशावाद’ दिखा रही हैं क्योंकि डिस्क्रेशनरी खर्च मोटे तौर पर नहीं बदला है, जबकि लागत अनुकूलन पर ध्यान बढ़ गया है। ब्रोकरेज को आने वाली तिमाहियों में वी-आकार की रिकवरी की उम्मीद है, हालांकि अल्पावधि दृष्टिकोण चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
सीएलएसए को वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑर्डर बुकिंग में मजबूत तेजी की उम्मीद है। साथ ही ऑडर संभावना पर सकारात्मक टिप्पणी की भी उम्मीद है। उसने कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और विप्रो सभी ने हाल के महीनों में बड़ी संख्या में बड़े अनुबंध हासिल किए हैं। हालांकि, व्यापक रूप से डिस्क्रेशनरी मांग कम बनी हुई है।

सीएलएसए ने कहा, ‘विशेष रूप से, रिटेल और ऑटो क्षेत्र टैरिफ से संबंधित अनिश्चितताओं की वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। हेल्थकेयर, निर्माण, हाई-टेक और दूरसंचार जैसे अन्य क्षेत्र हाल के रुझानों के अनुरूप लगातार सुस्त मांग से जूझते दिखेंगे।’

बढ़ें तो बेचें

मॉर्गन स्टैनली में विश्लेषक गौरव रातेरिया अभी भी अधिकांश कंपनियों के लिए दो वर्षों की सुस्त राजस्व वृद्धि के अपने पूर्वानुमान पर कायम हैं। उन्होंने अपनी ताजा रिपोर्ट में लिखा है, ‘हमारा मानना है कि किसी भी तेजी का इस्तेमाल बिकवाली के अच्छे अवसर के रूप में किया जाना चाहिए।’
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि वै​श्विक और भारतीय आईटी फर्मों की टिप्पणियों से पता चलता है कि खर्च में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है और जून 2025 तिमाही उम्मीद से थोड़ी बेहतर रही। ब्रोकरेज का मानना है कि अप्रैल के निचले स्तर (शेयर की कीमतों में) के बाद से हालिया रिकवरी दर्शाती है कि थोड़े बेहतर हालात का कीमतों में असर दिखा है।

मॉर्गन स्टैनली ने कहा है, ‘मूल्यांकन पांच वर्षीय औसत से नीचे हैं। लेकिन सुस्त मांग की वजह से आकर्षक नहीं हैं। सेंसेक्स और एक्सेंचर की तुलना में वे उचित लग रहे हैं। हालांकि री-रेटिंग के लिए प्रमुख कारकों का अभाव है। अप्रैल के निचले स्तर के बाद से शेयर कीमतों में तेजी आई है, जिससे पोर्टफोलियो को बदलने का अवसर मिला है।’ मॉर्गन स्टैनली ने टेक महिंद्रा को ‘अंडरवेट’ और विप्रो को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है।

दीर्घाव​धि परिदृश्य बेहतर

सीएलएसए और मॉर्गन स्टैनली की चिंताओं के बावजूद जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरांग शाह 12 महीने के नजरिए से आईटी शेयरों पर उत्साहित बने हुए हैं। उनका मानना है कि आईटी शेयरों में ताजा तेजी के बाद और अमेरिका से खबरों के बीच अल्पाव​धि में अस्पष्टता दिख रही है। शाह को उम्मीद है कि लंबे समय में (12 महीने) निफ्टी आईटी सूचकांक 12-15 प्रतिशत रिटर्न देगा और निफ्टी-50 से बेहतर प्रदर्शन करेगा।

First Published - June 19, 2025 | 9:30 PM IST

संबंधित पोस्ट