Representative Image
Stocks to Watch Today, March 7: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत होने की संभावना है।
सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty भी 22,650 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार स्थिर रहे। डाउ जोंस में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.51 प्रतिशत और 0.58 प्रतिशत बढ़े।
एशिया में, निक्केई 0.8 प्रतिशत बढ़कर आज सुबह एक और नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कोस्पी और एएसएक्स 200 भी 0.4 फीसदी तक उछले। हैंग सेंग में 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: तेजी के साथ हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत, जानें कैसा है ग्लोबल मार्केट का हाल
इस बीच, आज बाजार में इन कंपनियों पर रहेगा निवेशकों का फोकस-
Infosys:
आईटी प्रमुख ने पेशेवर टेनिस में AI-फर्स्ट इनोवेशन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए ATP Tour के साथ अपनी डिजिटल इनोवेशन साझेदारी को 2026 तक बढ़ाने की घोषणा की है।
LIC:
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से LIC Mutual Fund Asset Management (LIC MF) में अपनी हिस्सेदारी कंपनी की भुगतान पूंजी में 40.93 प्रतिशत से बढ़ाकर 44.61 प्रतिशत कर दी है।
NLC India:
सरकार OFS के माध्यम से एनएलसी इंडिया में अपनी 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की है, जिसका लक्ष्य लगभग 2,000-2,100 करोड़ रुपये जुटाना है।
यह भी पढ़ें: NBFC शेयरों की चमक फीकी, RBI की जांच के दायरे में आने की आशंका से निवेशक कर रहे बिकवाली
Hindustan Aeronautics:
कंपनी ने एलसीए आईओसी कॉन्ट्रैक्ट में एक संशोधन किया है, जिसके साथ कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 2,700.87 करोड़ रुपये से संशोधित होकर 5,077.95 करोड़ रुपये हो गया है।
Zomato:
मॉर्गन स्टेनली एशिया पीटीई (Morgan Stanley Asia Pte.) बुधवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से चीन के एंट ग्रुप (China’s Ant Group) के एक सहयोगी द्वारा हिस्सेदारी में कमी के बाद ज़ोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd) में 909.5 करोड़ रुपये का निवेश किया। पढ़ें पूरी खबर: Antfin ने बेचा Zomato का 2 फीसदी हिस्सा, सुमितोमो वायरिंग ने बेचा संवर्धन मदरसन का हिस्सा
Kaynes Technology India:
फर्म ने आईएसओ (ISO) के साथ एक टेक्नोलॉजी प्रोविजन समझौते पर साइन किए, जिससे भारत में ओएसएटी व्यवसाय (OSAT business) के लिए सप्लाई चैन की स्थापना की सुविधा मिल सके।
Jupiter Wagons:
कंपनी को 2,237 BOSM Wagons के प्रोडक्शन और सप्लाई के लिए रेल मंत्रालय से 956 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
Mukka Proteins:
कंपनी गुरुवार को 28 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। 224 करोड़ रुपये मूल्य के इस आईपीओ की मजबूत मांग देखी गई, इसकी तीन दिवसीय पेशकश के दौरान इसे 136.99 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।