शेयर बाजार

Stock Market Update: नए ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, Sensex 74000 के पार, Nifty 22500 के ऊपर

Stock Market Today: आज निवेशकों की NLC India पर नजर रहेगी क्योंकि सरकार ने OFS के जरिए कंपनी में 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 07, 2024 | 9:36 AM IST

Opening Bell: शेयर बाजार में आज (7 मार्च) शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार करते दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74,245 के नए शिखर पर पहुंचा और निफ्टी 30 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 22,523 पर कारोबार करता दिख रहा है।

Top Gainers and Top Losers

जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ट्विन्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एसबीआई ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि यूपीएल निफ्टी में अतिरिक्त बढ़त हासिल करने वाला शेयर रहा।

दूसरी ओर, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और आरआईएल भी टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा, जो पिछले दिन की तेज गिरावट की आंशिक भरपाई करता है। मिडकैप पॉकेट 0.2 फीसदी ऊपर चढ़ा।

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार कोे खरीदारी देखने को मिल सकती है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स की भी हरे निशान में कारोबार करने की उम्मीद है।

सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty भी 22,650 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

घरेलू बाजार में आज मार्केट की चाल स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई पर निर्भर करेगी। खासतौर पर, मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में, जहां पिछले सेशन में बेंचमार्क के नए शिखर पर पहुंचने के बावजूद तेज बिक्री देखी गई थी।

इसके अलावा, आज निवेशकों की NLC India पर नजर रहेगी क्योंकि सरकार ने OFS के जरिए कंपनी में 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है।

मुक्का प्रोटीन्स आज शेयर बाजार में डेब्यू करेगा।

ग्लोबल मार्केट से संकेत?

अमेरिकी फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल के इस बात को दोहराने के बाद कि इस साल ब्याज दरों में कटौती शुरू होगी, लेकिन तुरंत नहीं। ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार स्थिर रहे। डाउ जोंस में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.51 प्रतिशत और 0.58 प्रतिशत बढ़े।

यह भी पढ़ें: Stock Market: नई ऊंचाई पर बेंचमार्क पर स्मॉलकैप 2 फीसदी टूटा

एशिया में, निक्केई 0.8 प्रतिशत बढ़कर आज सुबह एक और नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कोस्पी और एएसएक्स 200 भी 0.4 फीसदी तक उछले। हैंग सेंग 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ एकमात्र नुकसान में रहा।

कल कैसी थी बाजार की चाल? 

भारतीय शेयर बाजार एक और नया कीर्तिमान रचते हुए बुधवार को अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74 हजार अंक के लेवल को पार कर गया।

शेयर बाजार बैंक और चुनिंदा आईटी शेयरों (IT Stocks) में खरीदारी और यूरोपीय बाजारों में बढ़त के साथ उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरूआती गिरावट से उबरते हुए बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (Sensex Today) गिरावट के साथ 73,587.70 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 73,321.48 अंक के नीचले स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत या 408.86 अंक की बढ़त लेकर 74,085.99 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.53 फीसदी या 117.75 अंक की बढ़त लेकर 22,474.05 पर बंद हुआ। निफ्टी की 35 कंपनियों के शेयर ग्रीन जबकि 15 के रेड निशान में बंद हुए।

 

First Published : March 7, 2024 | 8:49 AM IST