facebookmetapixel
सिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भाव

NSE पर 9 करोड़ के पार हुए निवेशक, टूटे 5 साल के रिकॉर्ड; महाराष्ट्र टॉप पर

किसी निवेशक का कई ब्रोकरों के साथ खाता हो सकता है, ऐसे में एनएसई में पंजीकृत कुल खाते माह के आखिर में बढ़कर 16.9 करोड़ हो गए।

Last Updated- March 01, 2024 | 10:32 PM IST
NSE Tick Size

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यूनिक इन्वेस्टर्स (पैन पर आधारित) की संख्या फरवरी में 9 करोड़ के पार निकल गई। आखिरी 1 करोड़ निवेशकों का जुड़ाव पिछले पांच महीने में हुआ है और उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र का योगदान इसमें करीब एक चौथाई रहा।

एनएसई ने कहा, पिछले पांच साल में निवेशकों के आधार में तीन गुने से ज्यादा की उछाल आई है, जिसे डिजिटलीकरण में तेज वृद्धि, निवेशकों के बीच बढ़ती जागरूकता, वित्तीय समावेशन और बाजार के मजबूत प्रदर्शन से सहारा मिला है।

अभी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1.6 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश व गुजरात का स्थान है, जहां क्रमश: 97 लाख व 81 लाख ऐसे निवेशक हैं।

किसी निवेशक का कई ब्रोकरों के साथ खाता हो सकता है, ऐसे में एनएसई में पंजीकृत कुल खाते माह के आखिर में बढ़कर 16.9 करोड़ हो गए। अक्टूबर 2023 में रोजाना नए यूनिक निवेशकों का पंजीकरण औसतन 47,000 था, जो जनवरी में बढ़कर 78,000 पर पहुंच गया। बीएस

First Published - March 1, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट