facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

राजस्थान PWD से मिला ₹240 करोड़ का ठेका, Infra Stock 5% उछला; ब्रोकरेज का दावा- ₹400 तक जा सकता है भाव

PNC Infra Share: ऑर्डर मिलने की जानकारी के इंफ्रा कंपनी के शेयर बीएसई पर लगभग 5% चढ़कर ₹319.80 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में एक हफ्ते में 10% की तेजी आई है।

Last Updated- June 09, 2025 | 10:56 AM IST
PNC Infratech Share Price

PNC Infra Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) के शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही 5 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी निर्माण से जुड़ा ठेका मिलने के चलते आई है। पीएनसी ने शनिवार (7 जून) को बाजार बंद होने के बाद बताया कि उसे राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग से 240 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया, ‘हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी को 07.06.2025 को पीडब्ल्यूडी-राजस्थान से “भरतपुर सिटी, भरतपुर में हीरादास चौराहा से कुम्हेर गेट चौराहा तक फ्लाईओवर का निर्माण’ नामक परियोजना के लिए लेटर ऑफ असेप्टटेंस मिला है।”

पीएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया कि 6 जून 2025 को अलॉट हुए प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कॉन्ट्रैक्ट के तहत हीरादास चौराहा से कुम्हेर गेट चौराहा तक फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है। कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 239.94 करोड़ रुपये है। प्रोजेक्ट को 24 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है।

Also Read: Stock Market Open: जोरदार मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पार

PNC Infratech: शेयर 5% चढ़ा

ऑर्डर मिलने की जानकारी के पीएनसी इंफ्रा के शेयर सोमवार को बीएसई पर लगभग 5 फीसदी चढ़कर 319.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में एक हफ्ते में 10% की तेजी आई है। जबकि शेयर एक महीने में 27% चढ़ गया है। हालांकि, स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 40% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 539 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 235 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 8,129 करोड़ रुपये है।

PNC Infratech: टारगेट प्राइस ₹398| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 398 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 30 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर शुक्रवार को 305 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि पीएनसी इंफ्राटेक की प्रमुख सकारात्मक बातें इसकी मजबूत बैलेंस शीट, विभिन्न कैपेक्स-उन्मुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एग्जीक्यूशन का इतिहास और स्थिर मार्जिन हैं। हम कंपनी पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखते हैं और इसके स्टैंडअलोन बिजनेस को FY27E EPS पर 10 गुना प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो (PER) के आधार पर वैल्यू करते हैं।

Also Read: Stocks to buy: Eternal और Trent में छुपा है बड़ा मुनाफा! एनालिस्ट ने तय किए ₹275 से ₹6260 तक के टारगेट

PNC Inftratech: कैसे रहे Q4 नतीजे?

पीएनसी इंफ्राटेक का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट (PAT) 75 करोड़ रुपये रहा। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 396 करोड़ रुपये था (जिसमें ₹222 करोड़ का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड शामिल था)। तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेट इनकम 1,704 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹2,600 करोड़ थी (जिसमें ₹296.79 करोड़ का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड शामिल था)।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 9, 2025 | 10:51 AM IST

संबंधित पोस्ट