facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

IndusInd Bank crisis: सेबी की कार्रवाई जारी, देरी से खुलासे पर भी आ सकता है आदेश

10 मार्च को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद इंडसइंड का शेयर 27 फीसदी गिर गया था।

Last Updated- May 29, 2025 | 10:16 PM IST
SEBI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) इंडसइंड बैंक को एक और आदेश जारी कर सकता है। बाजार नियामक द्वारा जारी 32 पन्नों के अंतरिम आदेश से संकेत मिलता है कि लिस्टिंग दायित्वों और डिस्क्लोजर आवश्यकताओं (एलओडीआर) विनियमों के संभावित उल्लंघन के लिए इंडसइंड पर आदेश जारी किया जा सकता है।

सेबी द्वारा विश्लेषित किए गए ईमेल, जिनके अंश 28 मई को जारी आदेश में किए गए हैं उससे पता चलता है कि बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी सहित तमाम वरिष्ठ प्रबंधन को नवंबर 2023 की शुरुआत से ही इन गड़बड़ियों के बारे में जानकारी थी। बावजूद इसके बैंक ने इसका तुरंत खुलासा नहीं किया और 4 मार्च को ही डेरिवेटिव घाटे से संबंधित जानकारी को अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचना (यूपीएसआई) के तौर पर वर्गीकृत किया। 10 मार्च को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद इंडसइंड का शेयर 27 फीसदी गिर गया था।

ALSO READ: IndusInd Bank की ऑडिटर रिपोर्ट की होगी जांच, ICAI ने FY24 और FY25 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट की होगी गहन समीक्षा

उल्लेखनीय है कि बैंक ने पिछले साल फरवरी में सलाहकार फर्म केपीएमजी द्वारा एक बाह्य सत्यापन भी कराया था, जिसमें इसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों के कारण 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के घाटा की पहचान की गई थी। मगर बैंक ने इसकी जानकारी करीब 15 महीने की देरी से इस साल मार्च में दी।

दिसंबर 2023 में बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) ने भारतीय रिजर्व बैंक को गड़बड़ियों का विवरण प्रस्तुत करने का भी प्रस्ताव दिया था। सीएफओ ने गड़बड़ियों के नकारात्मक प्रभाव के कारण अनुमानित पूंजी से जोखिम परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) की गणना की जानकारी तत्कालीन प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी को भी दी थी।

सेबी के आदेश में कहा गया है कि बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सुमंत कठपालिया ने चूक की गंभीरता को स्वीकार किया और दोबारा गणना करने के लिए कहा। कानून के जानकारों का कहना है कि नियामक का ध्यान डिस्क्लोजर की भौतिकता और महत्त्वपूर्ण सूचनाओं को यूपीएसआई के तौर पर वर्गीकृत करने पर है क्योंकि डिस्क्लोजर नहीं करने से निवेशक जोखिम में रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि एलओडीआर विनियमन सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा भौतिक जानकारी का खुलासा करने के लिए पालन की जाने वाली समयसीमा तय करता है। यदि घटना या जानकारी सूचीबद्ध इकाई के भीतर उत्पन्न होती है तो इसे होने के 12 घंटे के भीतर इसका खुलासा किया जाना चाहिए।

कानून के जानकारों के अनुसार, यदि यह सूचना बाहर से आई है, तो इसकी जानकारी प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर इसका खुलासा किया जाना चाहिए। कानून के विशेषज्ञों का कहना है कि डिस्क्लोजर आवश्यकताओं का अनुपालन करने में विफल रहने पर सेबी के पास इंडसइंड बैंक पर मौद्रिक जुर्माना लगाने का भी अधिकार है।

First Published - May 29, 2025 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट