शेयर बाजार

ICICI Bank 8 लाख करोड़ का mcap पार करने वाली 5वीं कंपनी बनी, शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

ICICI Bank के शेयरों में इस शानदार बढ़त की वजह से ही आज NiftyBank भी सबसे ज्यादा उछाल मार गए।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- April 29, 2024 | 6:10 PM IST

भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बैंक के शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 1,163.25 के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गए। ICICI Bank के शेयरों में इस शानदार बढ़त की वजह से ही आज NiftyBank भी सबसे ज्यादा उछाल मार गए।

ICICI Bank ने शेयरों के साथ-साथ मूल्यांकन के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया है । यह भारतीय शेयर बाजार में अबतक की पांचवी ऐसी फर्म बन गई है जो 8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप (mcap) को पार करने में सफल रही है। 3:01 बजे कंपनी की मार्केट कैप BSE पर 8,15,262.63 करोड़ रुपये पर थी, जबकि शेयर 4.84 फीसदी की उछाल के साथ 1160.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

हालांकि क्लोजिंग के समय उछाल में मामूली गिरावट आई और इसके शेयर 4.67% की बढ़त के साथ 1158 रुपये पर बंद हुए। वहीं इसका मार्केट कैप भी 8,12,698.58 करोड़ रुपये पर आ गया।

टॉप-5 एमकैप वाली कंपनियां कौन

भारतीय शेयर बाजार में ICICI Bank के पहले केवल चार ऐसी कंपनियां थीं, जिन्होंने 8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का आंकड़ा पार किया था। ICICI Bank पांचवी ऐसी फर्म बनी। साथ ही साथ अगर रैंक की बात की जाए तो यह फर्म मार्केट कैप के मामले में चौथे नंबर पर आ गई है और मौजूदा समय तक केवल 3 ही ऐसी फर्में हैं, जो 8 लाख करोड़ के मार्केट कैप से ऊपर हैं।

सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी की बात करें तो रिलायंस 19.62 लाख करोड़ रुपये के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 13.86 लाख करोड़ रुपये के एमकैप के साथ टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) है। तीसरे नंबर पर HDFC Bank है। इसका मार्केट कैप 11.47 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

Infosys ने 2021 के अंतिम महीने में 8 लाख करोड़ रुपये का एमकैप पार करने वाली चौथी कंपनी बनी थी। हालांकि मौजूदा समय में इसका एमकैप कम होकर 5.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है और यह टॉप एमकैप की लिस्ट में खिसककर 8वें नंबर पर पहुंच गई है। टॉप-5 एमकैप में इस समय पांचवे नंबर पर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) है। इसका mcap 7.57 लाख करोड़ के करीब है।

Q4FY24 Results के बाद बढ़ा ICICI Bank का मार्केट कैप

शनिवार को भारत के दूसरे बड़े कर्जदाता ने अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट्स जारी किए। जिसके बाद आज बाजार खुलते ही हलचल आ गई औऱ शेयरों में जमकर उछाल दिखने लगा। इसकी मुख्य वजह इसका चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 24 (FY24) का रिजल्ट माना जा रहा है।

ICICI Bank का Q4FY24 में नेट मुनाफा (net profit) 18.5 फीसदी बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही (Q4FY23) में यह 9,853 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर (YoY) 8 फीसदी बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये हो गई है

NII को 3 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) और 16 फीसदी सालाना लोन ग्रोथ और 6 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही और 20 फीसदी सालाना की डिपॉजिट ग्रोथ से मजबूती मिली है।

तिमाही आधार पर (QoQ) बैंक का लोन-टु-डिपॉजिट रेश्यो (LDR) पिछली तिमाही (Q3FY24) के 86.6 फीसदी के मुकाबले Q4FY24 में 83.8 फीसदी रही।

First Published : April 29, 2024 | 4:03 PM IST